देहरादून । राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से बुधवार को राजभवन में भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के मुख्य महाप्रबंधक श्री प्रमोद कुमार जैन ने मुलाकात की। बीएसएनएल के मुख्य महाप्रबंधक श्री जैन ने राज्यपाल को उत्तराखंड में बीएसएनएल द्वारा संचालित दूरसंचार परियोजनाओं व संचार क्षेत्र में किए जा रहे विकास तथा पुनर्निर्माण कार्यों की जानकारी दी। राज्यपाल में उपस्थित बीएसएनएल अधिकारियों से राज्य में दी जा रही सेवाओं विशेषकर 4जी की जानकारी ली। सीजीएम बीएसएनल ने जानकारी दी कि उत्तराखंड के सीमांत क्षेत्रों में भी दिसंबर अंत तक 4जी की सेवाएं आरंभ कर दी जाएंगी।
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने अधिकारियों को विशेषकर उत्तराखंड के दूरदराज तथा सीमांत क्षेत्रों में बीएसएनएल सेवाओ में सुधार के निर्देश दिए। राज्यपाल ने कहा कि सीमांत क्षेत्रों मे विशेषकर जहां पर सेना के जवान तैनात हैं, उन क्षेत्रों में मोबाइल टावर स्थापित किए जाए। सीजीएम बीएसएनल ने बताया कि इस दिशा में प्रस्ताव भेजे जा चुके हैं तथा शीघ्र ही अनुमति मिलने पर कार्य आरंभ हो जाएगा। उन्होंने बताया कि चारधाम यात्रा मार्ग, केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री तथा यमुनोत्री में सेटेलाइट लिंक के माध्यम से मोबाइल सेवा प्रदान की जा रही है, लेकिन अभी इसमें इंटरनेट की सुविधा नहीं है। शीघ्र ही इन क्षेत्रों में भी बीएसएनएल द्वारा इंटरनेट की सुविधा भी आरंभ कर दी जाएगी। बीएसएनल उत्तराखंड में अपनी दूरसंचार सेवाओं में निरंतर सुधार तथा विस्तार कर रहा है।
इस अवसर पर पीजीएम श्री एस के सिंह, जीएम मोबाइल श्री ओ पी कनौजिया, डीजीएम श्री शर्मा उपस्थित थे।
देहरादून।सेलाकुई क्षेत्र में 11 वर्षीय बालक अरमान की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया…
देहरादून।उत्तराखंड निकाय चुनावों में इस बार राजनीतिक पार्टियों से ऊपर उठकर योग्य और कर्मठ निर्दलीय…
देहरादून।उत्तराखंड सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (EWS) को आरक्षण प्रदान करने हेतु आय…
रूद्रप्रयाग।देवरियाताल-चोपता ट्रैक पर जंगल में भटककर घायल हुए तीन यात्रियों को संयुक्त टीम ने साहसिक…
हरिद्वार।थाना पथरी क्षेत्र के ग्राम इक्कड कलां में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के…
देहरादून।उत्तराखंड सरकार की सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) ने उत्तराखंड यूसीसी पोर्टल के लिए एक…