रुद्रपुर। भाईचारा एकता मंच के कार्यालय पहुंचकर दक्ष एनक्लेव प्रीत विहार भूरारानी व ट्रांजिट कैंप के कई समाजसेवियों ने संगठन में आस्था जताते हुए संगठन की स सदस्यता ली संगठन के पदाधिकारियों ने उन्हें संगठन का मनोनयन पत्र सौंपकर संगठन की सदस्यता दिलाई ।आज संगठन के कार्यालय पहुंचकर दक्ष इंक्लेव निवासी तिरुपरेश तिवारी प्रीत विहार निवासी मोहित शर्मा, किरण शर्मा व भूरारानी निवासी संगीता ने भाई चारा एकता मंच की सदस्यता ली संगठन के पदाधिकारियों ने उन्हें मनोनयन पत्र सौंपकर संगठन की सदस्यता दिलाई ।इस अवसर पर संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष केपी गंगवार जिला महामंत्री व संयोजिका ममता श्रीवास्तव खबर पड़ताल के संपादक राजीव चावला ,सीमा विश्वास ,अंजलि, नन्ही देवी, हरजीत कौर आदि मौजूद रहे