देहरादून। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि पर आज भाजपा महानगर कार्यकर्ताओं ने उनसे जुड़े संस्मरण साझा किए श्रद्धांजलि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता नरेश बंसल ने स्वर्गीय अटल को राजनीति का अमिट हस्ताक्षर बताया जिनका कोई शत्रु नहीं था बंसल के अनुसार बाजपेई दो सूती धोती और दो कुर्तों में कश्मीर से कन्याकुमारी तक की यात्रा कर लिया करते थे और उनके कारण ही भाजपा पार्टी विद डिफरेंस बन पाई
महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट ने स्वर्णिम चतुर्भुज योजना का जिक्र करते हुए कहा कि स्वर्गीय प्रधानमंत्री के कारण देश में सड़कों का अभूतपूर्व विकास हुआ और अटल जी की ही मेहनत और दूरदृष्टि के कारण पार्टी आज दिन दुगनी रात चैगुनी तरक्की कर रही है। श्रद्धांजलि कार्यक्रम को महामंत्री सतेंद्र नेगी एवं रतन चैहान ने संयुक्त रूप से संचालित किया ।
इस अवसर पर रविंद्र कटारिया आशीष नागरथ रूद्रेश शर्मा मुकेश सिंगल आनंद प्रकाश नौटियाल संदीप मुखर्जी पूनम नौटियाल धर्मपाल रावत लच्छू गुप्ता मधु जैन पूनम ममगाईं सहित भाजपा महानगर के पदाधिकारी एवं मंडल अध्यक्ष उपस्थित रहे महानगर के शेष कार्यकर्ता वर्चुअल माध्यम से इस श्रद्धांजलि सभा से जुड़े।