रुद्रप्रयाग।भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) रुद्रप्रयाग ने जनपद के बेरोजगार तथा हाल ही में आये प्रवासी बेरोजगारों को 06 दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की ।
कार्यक्रम का उद्घाटन एल0डी0एम0 श्री एस0के0शर्मा एवं एस0बी0आई0 स्टेट के कोडिनेटर कविता सैरावत के द्वारा कि गई। इस अवसर पर जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक द्वारा कहा गया कि वर्तमान में कोविड़-19 से देश में बेरोजगारी का स्तर बढ़ा है जिसमें सैकड़ों लोगों का रोजगार छिन गया है। उन्होनें कहा कि जनपद में आये प्रवासी बेरोजगार अपनी रूचि के अनुसार स्वयं का व्यवसाय का चयन करें तथा सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ उठायें। साथ उन्होनें सभी प्रशिक्षणार्थियो को बैकों से जुडी कई अहम जानकारी दी । इस अवसर पर एस0बी0आई0 स्टेट कोडिनेटर कविता सैरावत द्वारा प्रशिक्षण ले रहे युवाओं को स्वरोजगार की जानकारी देते हुए स्थानीय स्वरोजगार तथा योजनाओं के बारे में प्रशिक्षणार्थियों को जानकारी दी।
इस अवसर पर एस0बी0आई0 के मुख्य प्रबंधक विकास भलोटिया द्वारा प्रशिक्षार्णियों को प्रशिक्षण के फायदे बताते हुए कहा कि जनपद में स्वरोजगार की अपार सम्भावनायें हैं साथ उन्होनें कहा कि प्रशिक्षण में शामिल प्रत्येक सदस्य मन लगाकर प्रशिक्षण लें।, इस अवसर पर एस0बी0आई0 के मुख्य प्रबन्धक एफ0आई0 रुद्र सिंह राणा सहित आरसेटी के प्रशिक्षक भूपेन्द्र सिंह रावत सहित , प्रवीन कप्रवाण व प्रशिक्षण ले रहे दीपक, पंकज कुमार, मुकेश कुमार, अजय सिंह, पंकज आदि उपस्थित थे।