भू-कानून संयुक्त संघर्ष मोर्चा उत्तराखण्ड द्वारा गाँधी पार्क में किया गया विशाल धरना ,कई संस्था व संगठन हुए शामिल

Spread the love

देहरादून।पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत भू-कानून संयुक्त संघर्ष मोर्चा उत्तराखण्ड द्वारा हिमाचल प्रदेश क़ी तर्ज पर सशक्त भू कानून लागू करने को लेकर कई संस्था व संगठनो के प्रतिनिधियों द्वारा गाँधी पार्क में एक विशाल धरना आहूत किया गया। धरने का संचालन कमला पंत व जगमोहन सिंह नेगी द्वारा किया गया एवं अध्यक्षता रोशन धस्माना द्वारा किया गया।

इस अवसर पर कमला पंत व जगमोहन सिंह नेगी व गजेन्द्र भण्डारी ने कहा आज 21-वर्ष बाद भी हम प्रदेश के लिए सशक्त भू-कानून नही बना पाऐ। सरकार सर्वप्रथम 2018 का भू कानून समाप्त कर आगामी विधान सभा सत्र गैरसैण में हिमाचल क़ी तर्ज पर सशक्त भू कानून नही बनाया तो आर पार का आन्दोलन खड़ा होगा। धरने में युवा आशीष गुंसाई व आशीष नौटियाल के द्वारा बेहतरीन तथ्य रखकर आन्दोलन को और तेज करने के संघर्ष जारी रहेगा।
उच्च न्यायालय के अधिवक्ता वीपी नौटियाल व मसूरी से आऐ प्रदीप भण्डारी ने कहा कि सरकार को अब उत्तरप्रदेश के नियम कानून को हटाकर अपना जमींदारी एक्ट व बंदोबस्त पर कार्य करना चाहिऐ जिससे हमारे मूल अधिकार सुरक्षित रह सके अन्यथा हमें न्यायालय क़ी शरण में जाने को मजबूर होना पड़ेगा।
इंद्रेश मैखुरी के साथ निर्मला बिष्ट व प्रदीप कुकरेती एवं मनोज ध्यानी ने संयुक्त बयान में कहा कि इस सशक्त भू कानून को लागू करवाने के लिए हम युद्ध स्तर पर कार्य करेंगे साथ ही प्रदेश के जिलों में जगह जनजागरण हेतु यात्रायें निकाली जायेगी।
पीo डीo गुप्ता व पंचम सिंह बिष्ट के साथ ही सुशील त्यागी ने कहा कि सशक्त भू कानून को लागू करने के लिए अंतिम पायदान तक संघर्ष किया जायेगा और सरकार को मजबूर करने के लिए जलूस प्रदर्शन व धरने गोष्टीयां क़ी जायेगी।
धरने क़ी अध्यक्षता समाप्त करते हुए रोशन धस्माना ने कहा कि राज्य स्थापना के शीघ्र बाद जल्द ही अगली रणनीति को लेकर महत्पूर्ण बैठक मसूरी में आहूत क़ी जायेगी।

आज धरने में मुख्यतः कमला पंत, जगमोहन सिंह नेगी, निर्मला बिष्ट, रोशन धस्माना, पूरण सिंह लिंगवाल, इन्द्रेश मैखुरी, जगदीश कुकरेती, रामलाल खंडूड़ी, गीता गैरोला, उषा भट्ट, मनीष पाण्डे, आशीष नौटियाल, आशीष गुंसाई, प्रदीप कुकरेती, मनोज ध्यानी , गजेन्द्र भण्डारी, पंचम सिंह बिष्ट, पी डी गुप्ता, सचिवालय संघ के दीपक जोशी, डाक्टर इन्दु नवानी, वेद प्रकाश शर्मा, विक्रम भण्डारी , सतपुली से बिशम्बर दत्त बौन्ठियाल ,जबर सिंह पावेल, पदमा गुप्ता, द्वारिका बिष्ट, राधा तिवारी, पुष्पा सुन्दरियाल, जयदीप सकलानी, त्रिलोचन भट्ट, वीं के धस्माना, एल पी रतूड़ी, वीं एस भण्डारी, दिनेश भण्डारी , चित्रा गुप्ता, दीपक रावत, गुरदीप कौर, प्रदीप भण्डारी , रवीन्द्र प्रधान, पुरण जुयाल, लूसून टोड्रिया कमल भण्डारी, सोबन पँवार, श्रीपति कण्डारी, सौरभ सेमवाल, अम्बुज शर्मा, चन्दन सिंह नेगी, जे पी शर्मा ,प्रेम सिंह नेगी, धर्मानंद भट्ट, सतेन्द्र नोगाई, प्रज्वल जोशी, सरला पुरोहित, तरुण ,सचिन ,धीरज मेहरा, रोहित राणा, अनुराग पंत, राहुल चौहान, गणेश धामी, रोहित राणा, भूमा राणा, आशा नौटियाल, पार्वती बिष्ट, रामेश्वरी रावत, उर्मिला भट्ट कुसुम बहुगुणा, हेमलता भण्डारी रामचन्द्र भट्ट, कौशल्या चौहान, विजया नैथानी, सुलोचना गुंसाई, जसवंत बिष्ट, विमला पुण्डीर व कई लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

केंद्रीय गृह, सहकारिता मंत्री श्रीअमित शाह, मुख्यमंत्री धामी व केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री श्री अजय भट्ट ने मुख्यमंत्री घस्यारी कल्याण योजना की शुरूआत की

Spread the love देहरादून।केंद्रीय गृह, सहकारिता मंत्री श्रीअमित शाह, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी व केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री श्री अजय भट्ट ने आज देहरादून में मुख्यमंत्री घस्यारी कल्याण योजना की शुरूआत की। इस अवसर पर राज्य के 670 बहुउद्देश्यीय प्राथमिक कृषि ऋण सहकारी समितियों (एमपैक्स) का कम्प्यूटरीकरण कार्य भी […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279