पिथौरागढ़।क्षेत्रीय सांसद अजय टम्टा ने केंद्र पोषित योजना मनरेगा, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, सर्व शिक्षा अभियान आदि योजनाओं की समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
विकास भवन सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में मनरेगा की समीक्षा के दौरान सांसद टम्टा ने जिला विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि मनरेगा के तहत किए जा रहे विकास कार्यों का विवरण ग्राम पंचायतवार उन्हें उपलब्ध कराया जाए ताकि पता चल सके कि मनरेगा के तहत जनपद की किस ग्राम पंचायत में कितने कार्य हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि मनरेगा के अंतर्गत सभी जॉब कार्ड धारकों को 100 दिन का रोजगार अवश्य दिया जाए। जनपद में कम लोगों को ही 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराने पर सांसद द्वारा नाराजगी जताई गई।मनरेगा के अंतर्गत बनाए जा रहे अमृत सरोवरों (तालाबों) के निर्माण कार्य की समीक्षा के दौरान माननीय सांसद ने निर्देश दिए कि जो भी तालाब बनाए जा रहे हैं उन्हें बहते जलस्रोतों/ धारों से जोड़ा जाए ताकि तालाबों में वर्षभर पानी रहे और वे सूखने न पायें। सांसद ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनपद में बंजर पड़ी भूमि पर जड़ी-बूटी उत्पादन व पोपलर जैसे वृक्षों का उत्पादन कार्य मनरेगा व स्वयं सहायता समूह के माध्यम से आरम्भ किया जाए इससे लोगों को अच्छी आय प्राप्त होगी। वहीं बंजर भूमि का सदुपयोग हो सकेगा।
सर्व शिक्षा अभियान की समीक्षा के दौरान सांसद टम्टा ने शिक्षा की नई तकनीकियों का प्रयोग कर शिक्षण कार्य को रोचक बनाए जाने के निर्देश मुख्य शिक्षा अधिकारी को दिए। वहीं उन्होंने क्षतिग्रस्त स्कूल भवनों के सुदृढ़ीकरण कार्य का प्रस्ताव भारत सरकार को प्रेषित किए जाने के निर्देश भी मुख्य शिक्षा अधिकारी को दिए।
जल जीवन मिशन की समीक्षा के दौरान सांसद द्वारा जल जीवन के मिशन के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।इसके अलावा सांसद टम्टा ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि की समीक्षा की गई तथा कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिए गए।बैठक के अंत में जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान द्वारा सांसद का धन्यवाद ज्ञापित किया गया तथा आश्वस्त किया गया कि उनके द्वारा जो भी निर्देश दिए गए हैं उनका अनुपालन किया जाएगा।
बैठक में विधायक डीडीहाट बिशन सिंह चुफाल,विधायक गंगोलीहाट फकीर राम नगर पालिका अध्यक्ष पिथौरागढ़ राजेंद्र सिंह रावत जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान, मुख्य विकास अधिकारी अनुराधा पाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व समिति के सदस्य उपस्थित थे।