देहरादून । महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचन्द शर्मा ने देहरादून महानगर के कालिन्दी एन्क्लेव में महानगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा संचालित इन्दिरा अम्मा भोजनालय पहुुंचकर भोजनालय का संचालन करने वाले कांग्रेसजनों की हौसला अफजाई की तथा महानगर कांग्रेस कमेटी की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। इसके उपरान्त श्री लालचन्द शर्मा ने इन्दिरा नगर पुलिस चौकी पहुंचकर थाना इंचार्ज सहित उनके सहयोगी सुरक्षा कर्मियों को सैनिटाइजर, मास्क, छतरी वितरित की। साथ ही शास्त्रीनगर खाले में निवारत श्री पप्पूदास जो कि कैंसर रोग से पीडित हैं उनके परिवार को खाद्यय सामग्री के पैकेट पहुंचाकर उनकी मदद करने की कि की है।
महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा ने महानगर कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का आह्रवान करते हुए कहा कि इस महामारी में हमें एकजुट होकर गरीब, असहाय, मजदूर एवं जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में सबसे अधिक मार समाज के इसी वर्ग पर पडी है हमें लागू लाॅक डाउन का पालन करते हुए इस समाज की हर संभव सहायता करनी है।
इस अवसर पर धर्म सोनकर, गौतम सोनकर, नीरज कुमार, अनिल कुमार पण्डित, हरिप्रसाद, मीना रावत, संतोष सैनी, अनीता दास, आशीष अग्रवाल, दिनेश कुमार दानू, कैलाश बाल्मीकि, रामपाल, हर्श सोनकर, अमन सोनकर, कंचन सोनकर, शोभा सोनकर आदि उपस्थित थे।