देहरादून। महानगर की विभिन्न समस्याओ को लेकर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचन्द शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेसजनों के एक प्रतिनिधिमण्डल ने नगर आयुक्त से उनके कार्यालय मे मुलाकात कर समस्याओं के शीघ्र निराकरण हेतु ज्ञापन प्रेषित किया।
नगर आयुक्त को देहरादून महानगर की जनहित से सम्बन्धित समस्याओं से अवगत कराते हुए उनके निराकरण की मांग की।
नगर आयुक्त को सौंपे ज्ञापन में महानगर कांग्रेस के प्रतिनिधिमण्डल ने मांग की कि नगर निगम क्षेत्र में जिस कम्पनी को एल.ई.डी. की व्यवस्था तथा उसके रख-रखाव की जिम्मेदारी दी गई थी वह सुचारू रूप से नहीं कर पा रही है तथा महानगर के कई क्षेत्रों में स्ट्रीट लाईटें खराब पड़ी हुई हैं इन्हें शीघ्र दुरूस्त करवाया जाय। बरसात के कारण बिजली के पोल के स्विच खराब होने से कई जगह स्ट्रीट लाइट बंद है। जिससे रात को लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है। स्ट्रीट लाइट व्यवस्था ठीक कराई जानी नितांत आवश्यक है। साथ ही नगर निगम में जोडे गये नए वार्डों में एलईडी स्ट्रीट लाइट लगाने का काम जल्द शुरू किया जाए। चक डांडा लखौण्ड सहस्रधारा रोड़ स्थित वेदान्तपुरम आवसीय काॅलोनी की सड़कों की एलईडी स्ट्रीट लाइटें काफी समय से खराब चल रही हैं जिससे अंधेरे के कारण सड़क पर आवागमन में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। उक्त काॅलोनी की एलईडी स्ट्रीट लाइटें शीघ्र बदलवाई जाय।
उन्होंने कहा कि देहरादून महानगर में बरसात के चलते मोहल्लों की सड़कों में बडे-बडे गड्ढे हो चुके हैं तथा मरम्मत का कार्य भी नही हो पाया है। अतः महानगर की सभी सड़कों के गड़्डे शीघ्र भरवाये जांय। वार्ड नं0 31 अम्बेडकर पार्क, गोविन्दगढ़, टीचर काॅलोनी, पंचपुरी, गांधी नगर, इन्दिरा पुरम की सडकें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है तथा रोज-रोज दुर्घटनायें घटित हो रही हैं।
महानगर अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते लगाये गये लाॅक डाउन के अनलाॅक की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है तथा महानगर के सभी बाजार एवं अन्य प्रतिष्ठानों को खोलने की अनुमति दी जा चुकी है। इस हेतु देहरादून शहर के मध्य स्थित एकमात्र पार्क गांधी पार्क को खोलने की अनुमति प्रदान की जाय। नए वार्डों में एलईडी स्ट्रीट लाइट जल्द लगयीं जाए। स्ट्रीट वेंडरों को जल्द से जल्द आत्मनिर्भर योजना का लाभ दिया जाए। फॉगिंग का काम आजकल ठीक से नहीं हो रहा है। जबकि डेंगू को लेकर ये महीना सवेदनशील है इसलिये पूरे शहर में बड़े स्तर पर फोगिंग अभियान चलाया जाए। कोरोना के कारण तमाम व्यसायिक प्रतिस्ठानों में काम नहीं है। ऐसे में हाउस टैक्स में कुछ छूट प्रदान की जाए।
प्रतिनिधिमण्डल ने नगर आयुक्त से इन समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की।
प्रतिनिधिमण्डल में पूर्व विधायक राजकुमार, नेता प्रतिपक्ष नगर निगम डाॅ0 विजेन्द्र पाल, पार्षद अर्जुन सोनकर, सचिन थापा, मुकेश सोनकर, इलियास अंसारी, कोमल बोरा, देविका रानी आदि शामिल थे।