महानगर की विभिन्न समस्याओ को लेकर कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल नगर आयुक्त से मिला

Spread the love

देहरादून। महानगर की विभिन्न समस्याओ को लेकर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचन्द शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेसजनों के एक प्रतिनिधिमण्डल ने नगर आयुक्त से उनके कार्यालय मे मुलाकात कर समस्याओं के शीघ्र निराकरण हेतु ज्ञापन प्रेषित किया।
नगर आयुक्त को देहरादून महानगर की जनहित से सम्बन्धित समस्याओं से अवगत कराते हुए उनके निराकरण की मांग की।

नगर आयुक्त को सौंपे ज्ञापन में महानगर कांग्रेस के प्रतिनिधिमण्डल ने मांग की कि नगर निगम क्षेत्र में जिस कम्पनी को एल.ई.डी. की व्यवस्था तथा उसके रख-रखाव की जिम्मेदारी दी गई थी वह सुचारू रूप से नहीं कर पा रही है तथा महानगर के कई क्षेत्रों में स्ट्रीट लाईटें खराब पड़ी हुई हैं इन्हें शीघ्र दुरूस्त करवाया जाय। बरसात के कारण बिजली के पोल के स्विच खराब होने से कई जगह स्ट्रीट लाइट बंद है। जिससे रात को लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है। स्ट्रीट लाइट व्यवस्था ठीक कराई जानी नितांत आवश्यक है। साथ ही नगर निगम में जोडे गये नए वार्डों में एलईडी स्ट्रीट लाइट लगाने का काम जल्द शुरू किया जाए। चक डांडा लखौण्ड सहस्रधारा रोड़ स्थित वेदान्तपुरम आवसीय काॅलोनी की सड़कों की एलईडी स्ट्रीट लाइटें काफी समय से खराब चल रही हैं जिससे अंधेरे के कारण सड़क पर आवागमन में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। उक्त काॅलोनी की एलईडी स्ट्रीट लाइटें शीघ्र बदलवाई जाय।
उन्होंने कहा कि देहरादून महानगर में बरसात के चलते मोहल्लों की सड़कों में बडे-बडे गड्ढे हो चुके हैं तथा मरम्मत का कार्य भी नही हो पाया है। अतः महानगर की सभी सड़कों के गड़्डे शीघ्र भरवाये जांय। वार्ड नं0 31 अम्बेडकर पार्क, गोविन्दगढ़, टीचर काॅलोनी, पंचपुरी, गांधी नगर, इन्दिरा पुरम की सडकें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है तथा रोज-रोज दुर्घटनायें घटित हो रही हैं।

महानगर अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते लगाये गये लाॅक डाउन के अनलाॅक की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है तथा महानगर के सभी बाजार एवं अन्य प्रतिष्ठानों को खोलने की अनुमति दी जा चुकी है। इस हेतु देहरादून शहर के मध्य स्थित एकमात्र पार्क गांधी पार्क को खोलने की अनुमति प्रदान की जाय। नए वार्डों में एलईडी स्ट्रीट लाइट जल्द लगयीं जाए। स्ट्रीट वेंडरों को जल्द से जल्द आत्मनिर्भर योजना का लाभ दिया जाए। फॉगिंग का काम आजकल ठीक से नहीं हो रहा है। जबकि डेंगू को लेकर ये महीना सवेदनशील है इसलिये पूरे शहर में बड़े स्तर पर फोगिंग अभियान चलाया जाए। कोरोना के कारण तमाम व्यसायिक प्रतिस्ठानों में काम नहीं है। ऐसे में हाउस टैक्स में कुछ छूट प्रदान की जाए।
प्रतिनिधिमण्डल ने नगर आयुक्त से इन समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की।

प्रतिनिधिमण्डल में पूर्व विधायक राजकुमार, नेता प्रतिपक्ष नगर निगम डाॅ0 विजेन्द्र पाल, पार्षद अर्जुन सोनकर, सचिन थापा, मुकेश सोनकर, इलियास अंसारी, कोमल बोरा, देविका रानी आदि शामिल थे।

देवभूमि खबर

Share
Published by
देवभूमि खबर

Recent Posts

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में व्यय वित्त समिति ने विभिन्न निर्माण कार्यों को दी स्वीकृति

देहरादून।मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में सचिवालय में आयोजित व्यय वित्त समिति की…

2 mins ago

नगरीय निकाय चुनाव में प्रचार पर रोक, 21 जनवरी शाम 5 बजे से लागू

देहरादून।उत्तराखंड राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव श्री राहुल कुमार गोयल ने 23 जनवरी 2025 को…

4 mins ago

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहिया में डीएम ने दी अल्ट्रासाउंड मशीन, हफ्ते में दो बार बैठेंगे रेडियोलॉजिस्ट

देहरादून।सुदूरवर्ती क्षेत्रों में गर्भवती महिलाओं और मरीजों की समस्याओं को देखते हुए जिलाधिकारी सविन बंसल…

26 mins ago

हेमवती नन्दन बहुगुणा उत्तराखण्ड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय के कुलपति पद से डॉ. मदन लाल ब्रह्म भट्ट का त्यागपत्र स्वीकार, डॉ. ओंकार सिंह को अंतरिम कुलपति नियुक्ति

देहरादून।राज्यपाल एवं कुलाधिपति, हेमवती नन्दन बहुगुणा उत्तराखण्ड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय, देहरादून, ले ज गुरमीत सिंह…

20 hours ago

23 जनवरी 2025 को मतदान हेतु नगर निकाय क्षेत्र के शिक्षक / कर्मचारियों को मिलेगा अवकाश

देहरादून।मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून, विनोद कुमार ढौंडियाल के द्वारा जारी पत्र के अनुसार, नगर निगम,…

20 hours ago

पौड़ी पुलिस ने फर्जी दस्तावेज बनाकर जमीनी धोखाधड़ी करने वाले शातिर आरोपी को किया गिरफ्तार

पौड़ी।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह के कुशल निर्देशन में जमीनी धोखाधड़ी करने वाले…

21 hours ago

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279