उत्तरकाशी ।महान स्वाधीनता संग्राम सेनानी,देश के पूर्व गृहमंत्री व यूपी के प्रथम मुख्यमंत्री,भारत रत्न पं0 गोविन्द बल्लभ पंत की जयंती के अवसर पर जिला मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला,नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल,डीएफओ पुनित तोमर,अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह, एसडीएम चतर सिंह चौहान, मीनाक्षी पटवाल,सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों व कर्मचारियों ने उनके चित्र पर माल्यापर्ण कर श्रद्वासुमन अर्पित किए। तथा उनके द्वारा साहित्यिक,सामाजिक एवं स्वतंत्रता आन्दोलन में दिए गए योगदान को याद किया गया।
जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने कहा कि भारत रत्न पं0गोविंद बल्लभ पंत जी एक प्रखर चिन्तक एवं दूरदर्शी कुशल राजनेता थे। जिन्होंने एक स्वतंत्रता सेनानी के रूप में अंग्रेजों से लोहा लिया और एक आदर्श राजनेता के तौर पर समाज के उत्थान के लिए नई दिशा देने का काम किया। उन्होंने सामाजिक बुराईयों को मिटाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। देश की तरक्की के लिए हम सभी को अपने नैतिक दायित्वों को निभाने के साथ ही भारत की एकता,अखण्डता व स्वतंत्रता को बनाये रखने में अहम भूमिका निभानी चाहिए।