देहरादून।मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री आवास में अखाड़ा परिषद के साथ हरिद्वार कुंभ 2021 की तैयारियों के सम्बंध में बैठक करते हुए कहा कि कुंभ मेला अपने दिव्य एवं भव्य स्वरूप में होगा।कुंभ की परंपरा एवं संस्कृति का पूरा ध्यान रखा जाएगा।उन्होंने कहा कि कोविड के कारण कई व्यवहारिक समस्याएं आयी हैं।कुंभ के शुरू होने पर कोविड की स्थिति कैसी रहती है उसके अनुसार कुंभ के स्वरूप को विस्तार दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कुम्भ में परिस्थितियों के हिसाब से जो भी निर्णय लिए जाएंगे उसमें अखाड़ा परिषद एवं साधु संतों के सुझाव जरूर लिये जाएंगे ।राज्य सरकार का प्रयास है कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।उन्होंने कहा कि कुंभ के कार्यों की समय समय पर समीक्षा की जा रही है ,जो कार्य प्रगति पर हैं उन्हें जल्द पूर्ण करने के लिए सम्बन्धित विभागीय सचिवों को नियमित निगरानी करने के निर्देश दिए गए हैं।मुख्यमंत्री ने मेलाधिकारी से कार्यों की प्रगति की जानकारी ली एवं कुंभ प्रारंभ होने से पूर्व सभी स्थाई प्रकृति के कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
शहरी विकास मंत्री ने मदन कौशिक ने कहा कि सकुशल कुंभ सम्पन्न कराने के लिए अखाड़ा परिषद एवं संत समाज का पूरा सहयोग लिया जाएगा।उन्होंने कहा कि अखाडों की समस्याओं का हर संभव निदान करने का प्रयास किया जाएगा।कुंभ प्रारंभ होने से पूर्व सभी व्यवस्थायें पूर्ण कर ली जाएंगी।
इस अवसर पर महामंत्री अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद महंत हरि गिरी महाराज, महंत प्रेम गिरी,महंत सत्यगिरी,महंत कैलाशपुरी, महंत मुकुंदा नन्द ब्रह्मचारी, गढ़वाल कमिश्नर श्री रविनाथ रमन,आईजी गढ़वाल श्री अभिनव कुमार, आईजी कुम्भ मेला श्री संजय गुंज्याल, अपर सचिव शहरी विकास श्री विनोद कुमार सुमन ,अपर मेलाधिकारी डॉ ललित नारायण मिश्र ,श्री हरवीर सिंह,श्री रामजी शरण शर्मा आदि उपस्थित थे।
देहरादून।सेलाकुई क्षेत्र में 11 वर्षीय बालक अरमान की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया…
देहरादून।उत्तराखंड निकाय चुनावों में इस बार राजनीतिक पार्टियों से ऊपर उठकर योग्य और कर्मठ निर्दलीय…
देहरादून।उत्तराखंड सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (EWS) को आरक्षण प्रदान करने हेतु आय…
रूद्रप्रयाग।देवरियाताल-चोपता ट्रैक पर जंगल में भटककर घायल हुए तीन यात्रियों को संयुक्त टीम ने साहसिक…
हरिद्वार।थाना पथरी क्षेत्र के ग्राम इक्कड कलां में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के…
देहरादून।उत्तराखंड सरकार की सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) ने उत्तराखंड यूसीसी पोर्टल के लिए एक…