मुख्यमंत्री धामी ने गंगोलीहाट में ₹21 करोड़ 57 लाख के 6 कार्यों का शिलान्यास एवं ₹1 करोड़ 39 लाख की लागत का लोकार्पण किया

Spread the love

पिथौरागढ़ । मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने गंगोलीहाट, पिथौरागढ़ में ₹21 करोड़ 57 लाख के 6 कार्यों का शिलान्यास एवं ₹1 करोड़ 39 लाख की लागत के जीआईसी दशाईथल, गंगोलीहाट का लोकार्पण किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री धामी द्वारा क्षेत्र के विकास हेतु विभिन्न घोषणाएं भी की गई।उन्होंने कहा कि मां हाट कालिका के दर्शन कर उन्हें असीम शक्ति एवं शांति की अनुभूति हुई। मां हाट कालिका के आशीर्वाद से ही हम इतनी लगन के साथ उत्तराखण्ड की सेवा कर पा रहे हैं। गंगोलीहाट क्षेत्र जहां अपनी ऐतिहासिक पृष्ठभूमि को समेटे हैं, वहीं पर्यटन की दृष्टि से भी अत्यन्त महत्वपूर्ण है।मुख्यमंत्री श्री धामी द्वारा विकासखंड बेरीनाग के ग्राम बेलकोट-उपराडा सड़क को शहीद चारुचंद्र और विकासखंड गंगोलीहाट में जरमाल गांव से कनारा सड़क को वीर चक्र विजेता शहीद शेर सिंह के नाम से कराए जाने की घोषणा की गई।गणाई बनकोट मोटर मार्ग का डामरीकरण एवं सुधारीकरण किए जाने, डंगोली सैलानी- दाडिमखेत-धरमघर, कोटमन्या-पाँख, थल- सातशिलिंग मोटर मार्ग में सुधारीकरण, बासपटान ग्वाल मोटर मार्ग सेतु निर्माण करवाए जाने की घोषणा की गई।थर्प बडेत बाफिला मोटर मार्ग के कि०मी० 2 से कमदीना बगदोली बजेत मोटर मार्ग का निर्माण करवाए जाने, मधनपुर काकडा मोटर मार्ग निर्माण करवाए जाने, पाताल भुवनेश्वर से चौडमन्या मोटर मार्ग निर्माण करवाए जाने की घोषणा की गई।मडकनाली सुरखाल पाठक मोटर मार्ग, बोगटा से खतीगंव तल्लीसार मोटर मार्ग, चमलेख इंटर कालेज का जीर्णोद्धार, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बेरीनाग में विभिन्न चिकित्सा विशेषज्ञ की तैनाती, चैंलेखवसे क्लोन तक मोटर मार्ग का निर्माण करवाए जाने की घोषणा की गई। ड्युड हडाकोट से बड़ेना मोटर मार्ग का निर्माण करवाए जाने एवं गंगोलीहाट में अगले सत्र से पशु चिकित्सा महाविद्यालय खोले जाने की घोषणा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्‍तराखंड में ओमिक्रोन के तीन नए मामले, संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई चार दो मामले देहरादून और एक हरिद्वार जिले में

Spread the love देहरादून। कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के मामले उत्तराखंड में बढ़ने लगे हैं। सोमवार को तीन और मरीजों में ओमिक्रोन की पुष्टि हुई है। इनमें दो मामले देहरादून और एक हरिद्वार जिले में आया है। राज्य में अब तक चार मरीजों में ओमिक्रोन की पुष्टि हो […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279