मुख्य बाजार और मंदिर मार्ग को व्यवस्थित कर साज सज्जा करने की कार्ययोजना

Spread the love

चमोली ।जिला मुख्यालय का मुख्य बाजार गोपेश्वर जल्द नए लुक में नजर आएगा। मुख्य बाजार और मंदिर मार्ग को व्यवस्थित कर साज सज्जा करने, दुकानों प्रतिष्ठानों को एकरूपता देने व पूरे बाजार में लाईटिंग करने, मंदिर मार्ग के प्रवेश द्वार, बाजार तथा पार्को का सौन्दर्यीकरण करने हेतु वृहद स्तर पर कार्ययोजना तैयार की गई है।

जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने शनिवार को सभी संबधित अधिकारियों की बैठक लेते हुए गोपेश्वर नगर क्षेत्र के मुख्य बाजार व पार्को को सुसज्जित करने के लिए शीघ्र कार्य शुरू कराने पर जोर दिया। प्राचीन व पुरातत्व की दृष्टि से महत्वपूर्ण गोपीनाथ मंदिर के प्रवेश द्वार को ट्रेडिशनल लुक में तैयार करने व पूरे बाजार को सुव्यवस्थित व मंदिर मार्ग का सौन्दर्यीकरण कराने को कहा है। उन्होंने प्रवेश द्वार को एलईडी लाईट से रोशन करने तथा मुख्य द्वार के आस पास से भी ठेली, फड, खोमचों को तत्काल अन्यत्र शिफ्ट कराने के निर्देश दिए। बाजार स्थित पुलिस चैक पोस्ट को भी अच्छे लुक में तैयार करने को कहा।
पूरे गोपेश्वर बाजार को एकरूपता देने के लिए बाजार को एक कलर में रंगरोगन कराने, प्रकाश व्यवस्था हेतु निर्धारित अंतराल पर फोकस लाईट लगाने, मंदिर के सामने स्थित पार्क का सौन्दर्यीकरण करने तथा बाजार में दुकानों और सड़क के बीच अंतराल निर्धारित करने को कहा। उन्होंने कहा कि बाजार में दुकानों के आगे और आस पास वाहनों के खडे किए जाने पर भी पांबन्दी रखी जाए। साथ ही दुकानों में सामान लाने ले जाने वाले वाहनों/ट्रकों की लोडिंग व अनलोडिंग के लिए भी समय निर्धारित किया जाएगा। लोनिवि गेस्ट हाउस के निकट निमार्णाधीन पार्क में म्यूजिक सिस्टम एवं झण्डा लगाने के साथ ही पार्क को एमपी थियेटर लुक देकर फ्लैग प्वाइंट के रूप में तैयार करने के निर्देश दिए गए। साथ ही दीनदयाल पार्क में भी लाईटिग कर पार्क को सुसज्जित व आकर्षक बनाने तथा नगर क्षेत्र की दीवारों पर म्यूरेल बनाने को कहा गया। जिलाधिकारी ने गोपेश्वर नगर क्षेत्र में सडक के दोनों तरफ खडे वाहनों के खिलाफ भी सख्त पांबदी लगाने तथा बाजार में वाहनों को सुव्यवस्थित ढंग से ही पार्किग कराने के निर्देश दिए है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हंसादत्त पांडे, अपर जिलाधिकारी एमएस बर्निया, प्रोफेसर अरविन्द भट्ट, आपदा प्रबन्धन अधिकारी एनके जोशी, सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश तिवारी सहित लघु सिंचाई, ग्रामीण निर्माण आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

किड्जी ने वार्षिकोत्सव आईआरडीटी आॅडिटोरियम सर्वे चौक में धूमधाम से मनाया

Spread the loveदेहरादून।देवभूमि खबर। किड्जी रेसकोर्स ने अपना पहला वार्षिकोत्सव आईआरडीटी आॅडिटोरियम सर्वे चौक में धूमधाम से मनाया। मुख्य अतिथि देहरादून महापौर सुनील उनियाल गामा, विशिष्ट अतिथि गगनजोत मान, एमडी, दून इंटरनेशनल स्कूल, सत्येन्द्र सिंह, क्षेत्र फ्र्रेचइजी डेवलपमेंट मैनेजर, जी लर्न एवं अनुभूति जैन अकादमिक प्रबंधक उत्तर जी लर्न ने […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279