चमोली । जिला स्तरीय पुनरीक्षण सामिति (डीएलआरसी) की त्रैमास की बैठक लेते हुए मुख्य विकास अधिकारी वरुण चौधरी ने सभी बैकर्स को जनपद का ऋण जमा अनुपात बढ़ाने के निर्देश दिए। भारतीय रिजर्व बैंक के मानक 40 प्रतिशत ऋण जमा अनुपात के लक्ष्य को पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने सभी बैकर्स को चालू वित्तीय वर्ष के अंत तक निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण करने को कहा। जिन बैंकों में कृषि, पशुपालन, सूक्ष्म एवं लघु उद्योग स्थापित करने वाले लाभार्थियों के ऋण आवंटित हेतु आवेदन लंबित है उनका एक सप्ताह के भीतर निस्तारण करने के निर्देश दिए।
मुख्य विकास अधिकारी ने किसान क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना,मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना,प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, वीरचंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना, होम स्टे, स्पेशल कम्पोनेंट आदि योजनाओं की गहन समीक्षा की।
एलडीएम प्रताप राणा ने बैठक में दिये गए निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश सभी बैकर्स को दिए। तथा उन्होंने जानकारी दी कि शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन के क्षेत्र में राज्य में चमोली जिला दूसरे नम्बर में है। जबकि पहला जिला अल्मोड़ा है।
बैठक में वरिष्ठ कोषाधिकारी सूर्यप्रताप सिंह, परियोजना निदेशक आनंद सिंह,सीवीओ डॉ प्रलंयकरनाथ,महाप्रबंधक उद्योग शेखर सक्सेना, सहायक महाप्रबंधक रिजर्व बैंक महेश सिंह,डीडीएम नावार्ड अभिनव कांप्रे सहित बैंकर्स उपस्थित थे।