चमोली।मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत प्रवासियों एवं स्थानीय बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की कवायत लगातार जारी है। शनिवार को हुए साक्षात्कार में 32 बेरोजगार युवाओं का चयन करते हुए 2 करोड़ 35 लाख की स्वरोजगार योजनाओं को मंजूरी दी गई। इससे पूर्व 185 लोगों के आवदेन स्वीकृत कर बैंकों को भेजे जा चुके है। इस योजना के तहत अभी तक 259 लोगों ने आवदेन किया था जिसमें 217 लोगों का चयन हो चुका है।
शनिवार को मुख्य विकास अधिकारी हंसादत्त पांडे की अध्यक्षता में चयन समिति ने साक्षात्कार के माध्यम से 32 लाभार्थियों का चयन किया। योजना के तहत पाल्ट्री, डेयरी, रेडीमेड गारमेंट, बकरी पालन, फूड प्रोसेसिंग, रेस्टोरेंट, जनरल स्टोर, मोटर रिपेयर इत्यादि क्षेत्र में स्वरोजगार के लिए शनिवार को जनपद के 66 आवेदकों को बुलाया गया था। साक्षात्कार में 39 आवेदक शामिल हुए जबकि 27 अनुपस्थित रहे। दो आवेदन प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम से संबधित पाए जाने पर उन्हें पीएमईजीपी के तहत ही लाभान्वित करने का निर्णय लिया गया। जबकि पहले से ही स्वरोजगार कर रहे 5 अभ्यर्थियों के आवेदन निरस्त किए गए। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत शनिवार को चयनित 32 लाभार्थियों में से 20 प्रवासी भी शामिल है।
मुख्य विकास अधिकारी हंसादत्त पांडे ने बेरोजगार युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ उठाने की बात कही। उन्होंने कहा कि चयनित युवाओं को आरसेटी के माध्यम से मुर्गी एवं गाय पालन, डेयरी संचालन, वर्कशाॅप आदि स्वरोजगार योजनाओं का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। ताकि वे बेहतर ढंग से स्वरोजगार का संचालन कर सके। साक्षात्कार में चयन समिति ने युवाओं की प्रतिभा का बारीकी से परख करते हुए स्वरोजगार योजनाओं के लिए चयन किया।
जिला उद्योग केंन्द्र के महाप्रबन्धक डाॅ एमएस सजवाण ने बताया कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत सेवा, व्यवसाय, उद्योग आदि विभिन्न क्षेत्रों में स्वरोजगार के लिए 25 प्रतिशत सब्सिडी पर 10 लाख तक का ऋण दिया जाता है। जिसमें सामान्य अभ्यर्थी को 10 प्रतिशत मार्जिन मनी तथा अनुसूचित जाति व जनजाति के अभ्यर्थियों को 5 प्रतिशत मार्जिन मनी पर स्वरोजगार के लिए ऋण स्वीकृत किया जाता है। बताया कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत पूर्व में स्वीकृत 185 लोगों के आवेदन बैंकों को भेजे गए है। जबकि आज 32 आवेदनों पर समिति ने स्वीकृति दी है जो एक सप्ताह के भीतर ऋण आवंटन के लिए बैंकों को उपलब्ध कराए जाएंगे।
इस दौरान लीड बैक अधिकारी प्रताप सिंह, मुख्य कृषि अधिकारी राम कुमार दोहरे, मुख्य उद्यान अधिकारी तेजपाल सिंह, सहायक निदेशक डेयरी राजेन्द्र सिंह चैहान, पशु चिकित्सा अधिकारी डा0 मेघा पंवार सहित अन्य रेखीय विभागों के अधिकारी मौजूद थे।