देहरादून।वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी समाजसेवी जिला रेडक्रास सोसायटी के सदस्य मोहन खत्री ने मुख्यमन्त्री क़ो पत्र लिखकर मांग क़ी है क़ि प्रतिवर्ष की भांति राजकीय अस्पताल मे़ बढ़ाये जा रहे यूजर चार्ज को हटाया जाय।उन्होंने कहा कि कोरोना काल के चलते आमजन आर्थिक सकंट से जूझ रहा है उसे बहुत राहत मिलेगी।
Spread the love देहरादून।सिटी पैट्रोल यूनिट की तर्ज पर चीता पुलिस को स्मार्ट बनाये जाने, उनकी कार्य क्षमता एवं दक्षता को बढ़ाये जाने के लिए उनकी वर्दी में अतिरिक्त उपकरण जैसे- बाॅडी ऑन कैमरा, मल्टीपल बैल्ट, शाॅर्ट रेन्ज आर्म्स आदि लगाये जाने का निर्णय लिया गया है। श्री अशोक कुमार, […]