दून पुलिस ने युवक की गोली मारकर हत्या करने वाले दो अभियुक्त को 24 घंटे के अन्दर किया गिरफ्तार

Spread the love

देहरादून। दून पुलिस ने युवक की गोली मारकर हत्या करने वाले दो अभियुक्त मनजीत गोलियां और जाट पुत्र सुभाष चंद्र निवासी पुरखास गिरान थाना गन्नौर जिला सोनीपत हरियाणा ,हिमांशु कुमार पुत्र श्री हरिओम ग्राम पिपरी थाना हीमपुर दीपा तहसील चांदपुर बिजनौर 24 घंटे के अन्दर, गिरफ्तार कब्जे से एक पिस्टल, 01 जिंदा व 03 खोखा कारतूस बरामद किया।

पुलिस के अनुसार 22 अक्टूबर की देर रात्रि वादी श्री सागर पुत्र श्री बाबूलाल निवासी सीबी क्वार्टर झुग्गी थाना सदर मेरठ (उ0 प्र0) द्वारा थाना प्रेमनगर पर पिस्टल से फायर करने पर हुई मृत्यु की एक लिखित तहरीर दी गई । संबंधित दाखिला तहरीर के आधार पर थाना प्रेमनगर पर मुकदमा अपराध संख्या :246/2021 धारा : 302 भादवि बनाम मनजीत गोलिया जाट आदि पंजीकृत करते हुए घटना की गम्भीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के आदेशानुसार थाना प्रेमनगर पर उक्त अपराध के अनावरण हेतु अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। दौराने विवेचना आज गठित पुलिस टीम द्वारा ठोस पतारसी-सुरागरसी करते हुए एवं मुखबिर मामूर की मदद से मांडूवाला तिराहा के पास से एक काले रंग की स्प्लेंडर UK16A/5035 पर सवार दो अभियुक्त 01-मनजीत गोलिया उर्फ जाट पुत्र सुभाष चंद्र ग्राम पुरखास गिरान थाना गन्नौर जिला सोनीपत हरियाणा उम्र 31 वर्ष, 02- हिमांशु कुमार पुत्र श्री हरिओम निवासी ग्राम पिपरी थाना हीमपुर दीपा तहसील चांदपुर बिजनौर उम्र 21 वर्ष के कब्जे से एक देशी पिस्टल व एक .32 बोर कारतूस बरामद करते हुए एवं घटनास्थल से 03 खोखा कारतूस .32 बोर बरामद होने पर अंतर्गत धारा : 302/34 भादवि व 25 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त गणों को माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा, इससे पूर्व अभियुक्त मनजीत गोलिया उर्फ जाट थाना प्रेमनगर से लूट की वारदात के जुर्म में जेल जा चुका है तथा हरियाणा राज्य में भी कई अभियोग दर्ज है।


आपराधिक इतिहास :-
1- मु0अ0 सं०-202/2010 धारा 394, 397, 216A, 120B भादवि बनाम मनजीत गोलियां उर्फ जाट आदि
2-मुकदमा संख्या 203 /2019 धारा 25 आर्म्स एक्ट बनाम मनजीत गोलियां उर्फ जाट आदि
बरामदगी:-
01- एक अदद देसी पिस्टल, 02- एक जिंदा कारतूस.32 बोर, 03- 3 खोखा कारतूस .32 बोर(घटनास्थल से बरामद)
04- स्प्लेंडर मोटरसाइकिल नं०-UK16A/5035 (घटना में प्रयुक्त वाहन)

पुलिस टीम में श्री दीपक सिंह क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर, श्री कुलदीप पंत, थाना प्रेमनगर,एसएसआई कोमल सिंह रावत, विवेचक थाना प्रेमनगर , एस आई दीपक धारीवाल, चौकी प्रभारी झाझरा , कांस्टेबल 460 प्रदीप कुमार, 609 नरेंद्र रावत, 1231सोहन बडोनी,कांस्टेबल किरण कुमार (एसओजी) आदि।थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज 16 पॉजिटिव, राज्य में संक्रमितों की संख्या 3,43,815 स्वस्थ हुए 3,30,112

Spread the love देहरादून ।राज्य में कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों की स्थिति में घटत बढ़त जारी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार आज प्रदेश में 16 नए पॉजिटिव केस मिले हैं।राज्य में संक्रमितों की संख्या 3,43,815 हो गयी है । देहरादून -09,हरिद्वार -02,पौड़ी -00 ,उतरकाशी 00,टिहरी-00 बागेश्वर-00, नैनीताल-03, अल्मोड़ा-00, […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279