रिपोर्ट ललित जोशी
नैनीताल ।सरोवर नगरी व उसके आसपास आप पार्टी ने सेंध लगानी शुरू कर दी ।कई लोग आम आदमी पार्टी का दामन थाम रहे हैं। यहाँ बता दें राज्य आंदोलन की लड़ाई लड़ने वाले उत्तराखण्ड क्रांति दल के सक्रिय व वरिष्ठ सदस्य व राज्य आंदोलनकारी व पूर्व नगर पालिका सभासद असीम बख्श रविवार को आम आदमी पार्टी में शामिल हो गये, ।असीम बख्श को पार्टी मुख्यालय कार्यालय में प्रदेश प्रवक्ता व विधानसभा प्रभारी प्रदीप दुम्का, नगर अध्यक्ष शाकिर अली व पूर्व नगर अध्यक्ष देवेंद्र लाल ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता दिलायी व पार्टी की टोपी पहनाकर पार्टी में स्वागत किया।
आप से जुड़ने पर श्री असीम ने कहा कि वे अन्ना आंदोलन के समय से ही अरविन्द केजरीवाल से प्रभावित थे, ।यानि लगाव बहुत पुराना है लेकिन विधिवत अब पार्टी में शामिल हुये हैं, श्री असीम ने
पार्टी के प्रति कर्तव्य व निष्ठा रखते हुये पार्टी की नीतियों को जनसाधारण तक पहुँचाना अपना प्रथम कर्तव्य बताया, ।राज्य आंदोलनकारी व पूर्व सभासद असीम बख्श के पार्टी में शामिल होने पर
प्रदेश प्रवक्ता व नैनीताल विधानसभा प्रभारी प्रदीप दुम्का,।नैनीताल विधानसभा सह -प्रभारी विनोद कुमार, नगर अध्यक्ष शाकिर अली, पूर्व नगर अध्यक्ष देवेंद्र लाल,नगर उपाध्यक्ष उमेश तिवारी, नगर उपाध्यक्ष हरीश सिंह बिष्ट, नगर महासचिव महेश आर्या, नगर मंत्री विजय साह, नगर मंत्री नईम अहमद (निम्मो ), सतनाम सिंह संगठन मंत्री,ज्योलीकोट बूथ प्रभारी किशन लाल, महिला मोर्चा अध्यक्ष विद्या देवी, नगर उपाध्यक्ष सुनील कुमार, उच्च न्यायालय अधिवक्ता विनोद तिवारी, आईडी पालीवाल, पूर्व मुख्य प्रशासक जगदीश कर्नाटक, युवा नेता मो. बुरहान उर्फ शान अख्तर, मो. खुर्शीद हुसैन, मोहित राजपूत, ऋतिक, नवीन नैनवाल,जसप्रीत कौर, सचिव महिला मोर्चा, गोधन सिंह जलाल, एल एम पंत, हरीश चंद्र आर्या, रोबिन आर्या, संजय कुमार, शंकर बहुगुणा, प्रेम राम, दिनेश राम, आर एल साह, आर सी पंत, राहुल कुमार, प्रियांशु कुमार, निखिल कुमार,कुणाल बेदी,गौरव, दिनेश साह, सुरेश चंद्रा, राम नारायण, शाहनवाज़, सुखविंदर सिंह समेत पूरी नैनीताल विधानसभा कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया ।