नई दिल्ली।एजेंसी।कांग्रेस ने बीजेपी पर बड़ा हमला किया है। पार्टी नेतृत्व पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। कहा है कि 14 फरवरी 2017 को कांग्रेस ने इसी मंच से बीएस येदियुरप्पा और स्व। अनंत कुमार का एक वीडियो रिलीज किया था। जिसमें 1800 करोड़ से अधिक की रिश्वत बीजेपी नेतृत्व को देने की बात सामने आई थी।
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाल ने कहा कि कांग्रेस ने वीडियो 14 फरवरी 2017 को जारी किया था, जबकि यह वीडियो 12 फरवरी का था। उन्होंने कहा कि अब वो तथाकथित डायरी सार्वजनिक की गई है। एक टीवी चैनल द्वारा इस डायरी से, पांच तथ्य सामने आते हैं। 2690 करोड़ रुपया वसूला गया। 1800 करोड़ रुपया भाजपा नेतृत्व को पहुंचाया गया। मई 2008 से जुलाई 2011 के बीच येदियुरप्पा सीएम थे। इस डायरी में शीर्षतम नेतृत्व के नाम हैं।
ढाई सौ करोड़ रुपया जजेज को भी दिया गया है। तथाकथित रूप से येदियुरप्पा के हस्ताक्षर हैं। इस न्यूज रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया, सच है या नहीं सच है, इसके बारे में बताया गया इनकम टैक्स, सीबीडीटी, जेटली, राजनाथ, गडकरी से पूछा गया, क्या यह डायरी सही है।