खटीमा ।जनपद के सीमावर्ती विधानसभा क्षेत्र खटीमा में आमजन का ध्यान में रखते हुये जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू की अध्यक्षता राजकीय प्रौद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान परिसर में बहुद्देशीय शिविर का आयोजन किया किया। शिविर का शुभारम्भ जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू, दर्जा राज्य मंत्री समाज कल्याण एवं अध्यक्ष अनुश्रवण समिति श्री राजेश कुमार, क्षेत्रीय विधायक श्री पुष्कर सिंह धामी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। शिविर में सिंचाई विभाग, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक, पंचायती राज विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, समाज कल्याण विभाग, आयुर्वेदिक, श्रम विभाग, जिला प्रोवेशन विभाग, अल्प संख्यक विभाग, मत्स्य, पूर्ति, उद्यान, उद्योग, विद्युत, जल संस्थान, पशुपालन, जिला दिव्यांग पुर्नवास, शिक्षा, बैंक आॅफ बडौदा के साथ आदि विभागों के स्टाल लगे थे। शिविर में तीन सौ से अधिक शिकायत/आवेदन प्राप्त हुये जिनमे से अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों को सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही हेतु पे्रषित किये गये। जिलाधिकारी ने उपस्थित लाभार्थियों को शिविर में वृद्धा पेंशन, दिव्यांग प्रमाण पत्र, विधवा पेंशन, किसान पेशन, बस पास, आतमा योजना अन्तर्गत कृषक पुरस्कार फसली वर्ष 2019-20 के आधार पर वर्ष 2020-21 हेतु चयनित लाभार्थी कृषि के क्षेत्र में मोहन सिंह, पशु पालन के क्षेत्र में ईश्वर सिंह, उद्यान के क्षेत्र रामचन्द्र व मत्स्य के क्षेत्र में जगदीश चन्द्रा को चैंक व प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया। समाज कल्याण विभाग द्वारा 32 विभिन्न पेंशन स्वीकृत किये गये, 22 बस पास, 03 ट्रायल, 03 व्हील चेयर, 03 वैसाखी व 03 छडी दिये गये तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा 45 दिव्यांग प्रमाण पत्र दिये गये।
जिलाधिकारी ने कहा कि शिविर का उद्देश्य आम लोगों को विभिन्न विकास योजनाओं जानकारी व उसका लाभ मौके पर ही मिले। उन्होने आमजन से आह्वान किया कि बहुदेशीय शिवर में पहुंचकर आधिक से अधिक लाभ उठाये। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को कडे निर्देश दिये कि जो भी शिकायते जिस विभाग की है वे अधिकारी शिकायतो को गम्भीरता से लेते हुये उनका 15 दिन के भीतर निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि उक्त शिकायतो का मेरे द्वारा भी 15 दिन में समीक्षा किया जायेगा यदि किसी भी अधिकारी के स्तर पर लम्बित पायी गयी तो उसके खिलाफ आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। उन्होने सभी अधिकारियो को निर्देश दिये कि जो भी फरियादी अपनी समस्या लेकर आता है उसे गम्भीरता एवं धैर्यपूर्वक सुनकर उसकी समस्या का निस्तारण करना सुनिश्चित करें, यदि शिकायत उच्च अधिकारी के स्तर की है तो उसे तत्काल हस्तान्तरण करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि सरकार व प्रशासन की मंशा है कि विकास योजनाओं का लाभ जरूरतमंद लोगों को मिले।
दर्जा राज्य मंत्री समाज कल्याण एवं अनुश्रवण समिति श्री राजेश कुमार ने कहा कि आज जो जनपद के सीमान्त क्षेत्र में बहुद्देशीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है उससे अन्तिम छोर के व्यक्ति को अवश्य लाभ मिलेगा। उन्होने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी के पहल आज जो जनपद के समस्त विकास खण्डों में लोगों की जन समस्याएं सुनि जा रही और उनका मौके पर ही निस्तारण किया जा रहा है यह एक सराहनीय कदम है। उन्होने कहा कि आज यहा पर बहुत जरूरतमंद लोगों की समस्याओं का निदान किया गया है, आगे भी इस प्रकार के बहुद्देशीय शिविरो का आयोजन किया जायेगा।
क्षेत्रीय विधायक श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार व जिलाधिकारी के नेतृत्व में आज जो शिविर का आयोजन किया जा रहा है इससे जरूरतमंद लोगों को अवश्य लाभ मिला है। उन्होने कहा कि जो लोग इस शिविर से वंचित रह गये है उनके लिये आगामी माह में इसी तरह वृहद शिविर का आयोजन किया जायेगा। उन्होने कहा कि सरकार हर जरूरतमंद लोगों का ध्यान रखते हुये शिविरों का आयोजन कर रही है ताकि लोगों की समस्याओं का अधिक से अधिक मौके पर ही निस्तारण किया जा सकें। जनप्रतिनिधियों द्वारा स्टाल का निरीक्षण भी किया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री हिमांशु खुराना, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अविनाश श्रीवास्त, उप जिलाधिकारी निर्मला बिष्ट, तहसीलदार यूसीफ अली, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 डीएस पंचपाल, मुख्य कृषि अधिकारी डा0 अभय सक्सेना, मत्स्य अधिकारी रविन्द्र कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी किशोर कुमार, मुख्य उद्यान अधिकारी एचसी तिवारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताप सिंह, जिला शिक्षा एके सिंह, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी यशवंत सिंह, जिला प्रोवेशन अधिकारी वर्षा, निजि सचिव अध्यक्ष अनुश्रवण समिति पीसी जोशी, सहित जनप्रतिनिधि, पूरन, किशन, महेन्द्र पटेल, गम्भीर सिंह धामी, गोविन्द टम्टा, दिनेश सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित थे।
देहरादून।सेलाकुई क्षेत्र में 11 वर्षीय बालक अरमान की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया…
देहरादून।उत्तराखंड निकाय चुनावों में इस बार राजनीतिक पार्टियों से ऊपर उठकर योग्य और कर्मठ निर्दलीय…
देहरादून।उत्तराखंड सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (EWS) को आरक्षण प्रदान करने हेतु आय…
रूद्रप्रयाग।देवरियाताल-चोपता ट्रैक पर जंगल में भटककर घायल हुए तीन यात्रियों को संयुक्त टीम ने साहसिक…
हरिद्वार।थाना पथरी क्षेत्र के ग्राम इक्कड कलां में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के…
देहरादून।उत्तराखंड सरकार की सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) ने उत्तराखंड यूसीसी पोर्टल के लिए एक…