टिहरी। राजकीय महाविद्यालय नैनबाग में कृमि उन्मूलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।यह कार्यक्रम परिवार एवं स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा चलाए जा रहे कृमि उन्मूलन कार्यक्रम के तहत किया गया।इस कार्यक्रम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नैनबाग और राजकीय महाविद्यालय नैनबाग के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के संयुक्त तत्वाधान में किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ ब्रीश कुमार ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इसके पश्चात डॉक्टर विनीत रुहेला ने कृमि किस प्रकार से 1 से 19 वर्ष के बच्चों में प्रवेश करता है इस बारे में जानकारी दी|क्या इसके लक्षण होते हैं? कैसे इसकी रोकथाम की जाती है? इस बारे में चर्चा की| इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग से श्री हरि भजन सिंह ने भी छात्र छात्राओं को किस प्रकार से इस परजीवी से छुटकारा मिले इस संबंध में जानकारी दी ।
अवसर पर महाविद्यालय की राजनीतिक विज्ञान की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ मधुबाला जुवांठा ने भी छात्र छात्राओं को संबोधित किया| इस कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र ने किया। डॉक्टर चंद्रा ने जानकारी दी कि किस प्रकार से यह है परजीवी बच्चों की आंतों को प्रभावित करते हुए विभिन्न प्रकार की बीमारियों को जन्म देता है| यह किस प्रकार से हमारे शरीर में प्रवेश करता है। कार्यक्रम के अंत में प्रभारी प्राचार्य ने अतिथियों का धन्यवाद किया।
इस अवसर पर अर्थशास्त्र विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर श्री परमानंद चौहान ,समाजशास्त्र के असिस्टेंट प्रोफेसर श्री संदीप कुमार , अनुसेवक अनिल सिंह नेगी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे| इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छात्र छात्राओं को बड़ी मात्रा में इस परजीवी को समाप्त करने हेतु अल्बेंडाजोल नामक औषधि का वितरण किया।
देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने प्रदेश की खेल एवं युवा…
देहरादून। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के अवसर पर…
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भीमताल के ओखल में हुई बस दुर्घटना पर शोक…
चमोली। पुलिस के व्यापक जागरूकता अभियान के तहत 25 दिसंबर 2024 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली…
देहरादून ।स्काई गार्डन वेडिंग पॉइंट, नथनपुर मसूरी रिंग रोड में स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की…
देहरादून।38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। राष्ट्रीय खेलों की मशाल…