देहरादून।लॉक डाउन में सबसे बड़ी समस्या गरीब, मजदूरों को हो रही है। ऐसे समय सरकार,सामाजिक संस्थाओं के साथ पुलिस धरातल पर मदद कर रहे हैं। राजपुर पुलिस ने आईटीपार्क, चेतना वस्ती, जाखन, किशनपुर, वीर गब्बर सिंह बस्ती, हैप्पी एन्क्लेव, सपेरा वस्ती, विवेक बिहार, काठबंग्ला, बॉडीगार्ड, सोनिया बस्ती, मोहन बस्ती, बापूनगर, डाकपट्टी आदि स्थानों पर कुल 1225 परिवारो के कुल 6092 व्यक्तियों को कच्चा राशन वितरित किया । थानाध्यक्ष अशोक राठौड़ ने बताया कि राजपुर पुलिस इसके अतिरिक्त लॉक डाउन में अनावश्यक रूप से घूमने पर अन्य वैधानिक कार्यवाही की जानकारी देकर घर से बाहर न निकलने की चेतावनी दी गयी है। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त लोगो को राशन,सब्जी आदि की खरीदारी करते समय सामाजिक दूरी रखने हेतु जागरूक किया जा रहा है।पुलिस गश्ती दल द्वारा बार बार अनाउंस कर लोगो को जागरूक किया जा रहा है। राठौड़ ने बताया कि निवासरत ऐसे गैर राज्यो के मजदूर जो काम बंद होने के बाद अपने गृह जनपद,राज्य को जाने वाले थे उनको समझा बुझाकर उनके रहने व खाने की अच्छी व्यवस्था करवाकर आगे भी समय पर खाना,राशन उपलब्ध कराने का भरोसा दिया गया है, इसके अतिरिक्त सभी लोगो को राशन,खाना वितरित करते समय सबसे महत्वपूर्ण एक दूसरे से कम से कम एक मीटर की दूरी हमेशा बनाये रखने का पालन किया जा रहा है।
Spread the love देहरादून।देवभूमि खबर। सीएसआईआर-आईआईपी देहरादून में संस्थान का 60वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कोविड 19 के कारण चल रहे लॉकडाउन का पालन करते हुए एक आभासी वेब-संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसका फेसबुक पर भी लाइव प्रसारण किया गया। सर्वप्रथम भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर […]