ललित जोशी ,नैनीताल
उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर कई प्रवासी हस्तियों को मिला सम्मान
नैनीताल । । उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में पूर्व राज्यमंत्री व भाजपा नेता अमरजीत मिश्र की अगुवाई में मुंबई की सामाजिक सांस्कृतिक संस्था अभियान ने मुंबई के मलबार हिल स्थित राज भवन में आयोजित समारोह में मुंबई की विशिष्ट उत्तराखंडी हस्तियों का सम्मान महाराष्ट्र के राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी ने किया।
कई दशकों तक पत्रिका माधुरी के संपादक रहे वरिष्ठ पत्रकार विनोद तिवारी समेत अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी,पत्रकार केशरसिंह बिष्ट के अलावा विभिन्न क्षेत्र की कुल 9 विशिष्ट हस्तियों का सम्मान राज्यपाल के हाथों हुआ।लंबे आंदोलन के बाद उत्तराखंड बना था।9 नवम्बर 2000 को तात्कालीन प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी वाजपेयी ने इस प्रदेश का गठन किया था।इसलिए अभियान संस्था ने सभी सम्मानमूर्तियों को अटल जी की प्रतिमा भेंट की।
माधुरी के संपादक वरिष्ठ पत्रकार विनोद तिवारी अमर उजाला के ब्यूरो प्रभारी गिरीश रंजन तिवारी के बड़े भाई हैं।