देहरादून। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कन्या पूजन कर प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि की प्रार्थना की। राज्यपाल ने राजभवन में आमंत्रित कन्याओं का पूजन कर उन्हें अपने हाथों से भोजन परोसा।
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने रामनवमी के अवसर पर कन्या पूजन कर प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि की प्रार्थना की। राज्यपाल ने कन्याओं का पूजन कर उन्हें अपने हाथों से भोजन परोसा। इस अवसर पर दुर्गा अष्टमी और रामनवमी की बधाई देते हुए राज्यपाल ने बालिका शिक्षा और महिला सशक्तिकरण के अपने संकल्प को दोहराया।
वहीं, इस अवसर पर त्रिवेणी घाट स्थित प्राचीन रघुनाथ मंदिर से भगवान राम की डोली यात्रा निकाली गई। रघुनाथ मंदिर में भगवान श्री राम का अभिषेक करने के बाद मंदिर श्री रघुनाथ मंदिर चैरिटेबल सोसायटी के सदस्यों ने भगवान राम की डोली यात्रा निकाली। श्रद्धालुओं ने डोली में पुष्प चढ़ाकर प्रसाद वितरित किया। डोली यात्रा में संस्था के प्रधान महेश कुमार, मंत्री सूर्य प्रकाश सिंह, राहुल शर्मा, राजकुमार अग्रवाल, संजय शर्मा,वशीकरण शर्मा, विशंभर आदि शामिल हुए।