पौड़ी।उच्च शिक्षा, सहकारिता, प्रोटोकाॅल एवं दुग्ध विकास, राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार), डाॅ. धन सिंह रावत ने गुरूवार को देर सांय विकास भवन सभागार पौड़ी में श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विद्यालयों के निर्माण एवं अन्य कार्यो के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक ली। उन्होंने अपने विधान सभा क्षेत्र के अन्तर्गत एक बड़ी पहल का शुभारम्भ करते हुए सभी प्राइमरी पाठशालाओ को माॅडल के रूप में विकसित करने की कवायद शुरू कर दी है। जिस हेतु उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। विद्यालय के मरम्मत कार्यों से लेकर परिसरों की कायाकल्प सहित पाठशाला की दीवारों में शिक्षा अधिगम को सुगम बनाने हेतु 3डी स्तर की चित्रकारी करने के भी निर्देश दिये। जिस हेतु प्रथम चरण में तीनों ब्लाॅक के 100 विद्यालय का चिन्ह्ति कर कार्य शुभारम्भ करने के दिशा-निर्देश दिये। साथ ही विद्यालयों में बालक-बालिकाओं के लिए अलग-अलग शौचालय बनाने तथा पेयजल लाइन कनेक्शन मुहैया कराने के लिए संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
मंत्री डाॅ. रावत ने कहा कि क्षेत्र के सभी विद्यालयों में फर्नीचर उपलब्ध कराया गया है। विद्यालयों को माॅडल के रूप में विकसित करने हेतु उन्होंने प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई को माॅनिटरिंग कमेटी गठित करने के निर्देश दिये। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को प्रत्येक स्कूल मंे पानी की सुविधा देने तथा जीर्ण-शीर्ण स्कूलों की रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। कहा कि आंगनवाड़ी व स्कूलों में पानी, शौचालय व क्रीड़ा मैदान ठीक करवाने के साथ ही पढ़ाई की गुणवत्ता भी बढ़ाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि श्रीनगर विधान सभा में 94 प्रतिशत साक्षरता है, जिसे 100 प्रतिशत करने को टास्कफोर्स कमेटी बनाई जा रही है। उन्होंने उत्कृष्ठ कार्य करने वाले विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं संबंधित अधिकारियों को पुरस्कृत करने की भी बात कही।
बैठक में जिलाध्यक्ष भाजपा संपत सिंह रावत, डीसीबी अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह, उप जिलाधिकारी सदर एस.एस. राणा, सीओ सदर वन्दना वर्मा, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, मुख्य शिक्षा अधिकारी एम.एस. रावत, जिला शिक्षा अधिकारी(माध्यमिक) के.एस.रावत, स्वजल प्रबन्धक दीपक रावत, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी संजय शर्मा, डीपीआरओ एम.एम.खान, खण्ड शिक्षा अधिकारी खिर्सू के.एल.भारती, थलीसैंण मिराज अहमद सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
देहरादून।सेलाकुई क्षेत्र में 11 वर्षीय बालक अरमान की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया…
देहरादून।उत्तराखंड निकाय चुनावों में इस बार राजनीतिक पार्टियों से ऊपर उठकर योग्य और कर्मठ निर्दलीय…
देहरादून।उत्तराखंड सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (EWS) को आरक्षण प्रदान करने हेतु आय…
रूद्रप्रयाग।देवरियाताल-चोपता ट्रैक पर जंगल में भटककर घायल हुए तीन यात्रियों को संयुक्त टीम ने साहसिक…
हरिद्वार।थाना पथरी क्षेत्र के ग्राम इक्कड कलां में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के…
देहरादून।उत्तराखंड सरकार की सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) ने उत्तराखंड यूसीसी पोर्टल के लिए एक…