देहरादून । रायवाला पुलिस व एसओजी ग्रामीण की संयुक्त टीम ने हरिपुर कला क्षेत्र मे हुई डकैती का खुलासा करते हुए घटना मे संलिप्त 03 अपराधियों को गिरफ्तार किया। अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय मे समय से पेश किया जायेगा ।
घटना का विवरण:- दिनांक 15/02/2022 को वादिनी पूजा कश्यप पुत्री रमेश कश्यप निवासी – हरिपुर कला, थाना रायवाला देहरादून द्वारा थाना रायवाला पर लिखित तहरीर दी गयी कि, दिनाँक 14/02/22 को वह अपने परिवार के साथ अपने घर गंगा कालोनी हरिपुरकलां पर मौजूद थी तो देर रात्रि के आसपास 3-4 अज्ञात लोग घर का गेट तोडकर अंदर घुस गये और उनकी माताजी रामरती देवी के साथ मारपीट कर उनके कान से सोने के कुंडल खींचकर छीन लिये तथा आलमारी मे रखी पायल, नाक की पिन और घर का कुछ सामान व 10 हजार रू0 लूट कर भाग गये। आवेदिका द्वारा दी गयी लिखित तहरीर के आधार पर थाना रायवाला पर मु0अ0सं0: 42/22 धारा 392 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। थाना क्षेत्र में हुई उपरोक्त लूट की घटना मे सीसीटीवी फुटेज चैक करने पर पाया गया कि घटना को 04-05 व्यक्तियो द्वारा अंजाम दिया गया है, जो कि एक डकैती की घटना है । जिस कारण मुकदमा उपरोक्त मे से लूट की धाराओं को हटाकर डकैती की धाराओं मे तरमीम किया गया ।
पुलिस टीम को चौकी क्षेत्र हरिपुरकला में चैकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि हरिपुरकला क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व हुई डकैती मे संलिप्त जिन लोगों की पुलिस को तलाश है, उनमे से तीन लोग प्लेटिना मो0सा0 से मोतीचूर फाटक की तरफ गये हैं, लेकिन उनको ये नही पता कि रेलवे विभाग द्वारा उक्त रास्ता /फाटक को स्थाई रूप से बन्द कर दिया गया है इसलिये उनको वापसी में पकड़ा जा सकता है । पुलिस टीम मुखबिर के साथ उस स्थान पर पंहुची तथा फाटक की तरफ से आती मोटरसाइकिल को रोकने का प्रयास किया तो उस पर बैठे 03 लोग घबराकर मोटर साइकिल को मोड़ने के प्रयास में फिसलकर गिर गये जिनको पुलिस टीम द्वारा घेर घोटकर पकड़ लिया’। पकड़े गये व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर उनके द्वारा अपना नाम 01: नौशाद पुत्र बॉबीनाथ नि0 सपेरा बस्ती घोसीपुरा थाना पथरी हरिद्वार उम्र-20 वर्ष’ 02: अक्षय पुत्र सेवक नाथ नि0 सपेरा बस्ती घोसीपुरा थाना पथरी हरिद्वार उम्र-21 वर्ष’ 03: शरण नाथ पुत्र जमीनाथ नाथ नि0 सपेरा बस्ती हरिपुरकलां थाना थाना रायवाला उम्र-29 वर्ष’ बताया । उपरोक्त तीनों की तलाशी लेने पर उनके पास से हरिपुर कला क्षेत्र मे हुई डकैती का माल बरामद हुआ। मुकदमा उपरोक्त मे 04-05 अभि0 गणों द्रारा घटना को अंजाम दिया गया जिस कारण मुकदमे मे लूट की धाराओं का लोप करते हुए डकैती मे तरमीम किया गया है। अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय मे समय से पेश किया जायेगा ।घटना के सफल अनावरण करने वाली पुलिस टीम को पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय द्वारा 25000 (पच्चीस हजार) रूपये ईनाम की घोषणा की गयी।
नाम/पता गिरफ्तार अभियुक्तगण:-
01- नौशाद पुत्र बॉबीनाथ नि0 सपेरा बस्ती घोसीपुरा थाना पथरी हरिद्वार उम्र-20 वर्ष।
02- अक्षय पुत्र सेवक नाथ नि0 सपेरा बस्ती घोसीपुरा थाना पथरी हरिद्वार उम्र-21 वर्ष।
03- शरण नाथ पुत्र जमीनाथ नाथ नि0 सपेरा बस्ती हरिपुरकलां थाना थाना रायवाला उम्र-29 वर्ष।
नाम/पता वांछित अभियुक्तगण –
01- कोहिनूर उर्फ मोटा पुत्र शिब्बू नाथ नि0 सपेरा बस्ती घोसीपुरा, थाना पथरी हरिद्वार।
02- झाबर पुत्र जमीनाथ सपेरा बस्ती घोसीपुरा थाना पथरी, हरिद्वार।
पुलिस-टीम में (थाना रायवाला )
01- श्री भुवन चंद पुजारी, थानाध्यक्ष रायवाला
02- उ0नि0 धनंजय सिंह
03- उ0नि0 नीरज त्यागी
04- उ0नि0 ज्योति प्रसाद उनियाल
05- कानि0 755 ना0पु0 कृष्ण प्रकाश
06- कानि0 606 ना0पु0 कुलदीप
07- कानि0 228 ना0पु0 प्रदीप गिरी
08- का0 78 सुबोध नेगी
(एसओजी देहात)
1- उ0नि0 ओमकांत भूषण (प्रभारी एसओजी)
2- का0 1185 नवनीत नेगी
3- का0 823 मनोज कुमार
4- का0 1720 सोनी कुमार
देहरादून।सेलाकुई क्षेत्र में 11 वर्षीय बालक अरमान की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया…
देहरादून।उत्तराखंड निकाय चुनावों में इस बार राजनीतिक पार्टियों से ऊपर उठकर योग्य और कर्मठ निर्दलीय…
देहरादून।उत्तराखंड सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (EWS) को आरक्षण प्रदान करने हेतु आय…
रूद्रप्रयाग।देवरियाताल-चोपता ट्रैक पर जंगल में भटककर घायल हुए तीन यात्रियों को संयुक्त टीम ने साहसिक…
हरिद्वार।थाना पथरी क्षेत्र के ग्राम इक्कड कलां में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के…
देहरादून।उत्तराखंड सरकार की सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) ने उत्तराखंड यूसीसी पोर्टल के लिए एक…