रिपोर्ट ललित जोशी ।छायाकार धर्मा चंदेल
नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में आये दिन पार्किंग को लेकर बड़ा ही सरदर्द होता जा रहा है।जहां एक ओर आप पार्टी व शिक्षक विरोध जता रहे हैं । वही दूसरी ओर तल्लीताल व्यापार मंडल वर्ग पार्किंग समस्या को लेकर हो हल्ला कर रहे हैं।
यहाँ बता दें तल्लीताल में जूनियर हाईस्कूल परिसर में प्रस्तावित पार्किंग को लेकर शिक्षकों व आम आदमी पार्टी के विरोध के बाद तल्लीताल व्यापार मंडल के पदाधिकारी एवं व्यापारी इस पार्किंग के समर्थन में उतर आए हैं। स्थानीय व्यवसायियों ने तल्लीताल गांधी मूर्ति के नीचे व्यापार मंडल अध्यक्ष मारुति नंदन साह के समर्थन में प्रदर्शन किया।
इस मौके पर व्यापारियों ने कहा कि तल्लीताल क्षेत्र में पार्किंग की व्यवस्था न होने से यहां सैलानी नहीं रुकते हैं। इस कारण नगर में सैलानियों की भीड़ उमड़ने के बावजूद तल्लीताल बाजार क्षेत्र में सैलानियों का सन्नाटा रहता है। इससे यहां के व्यापारियों की स्थिति दयनीय हो गई है। प्रशासन ने बंद पड़े विद्यालय में पार्किंग बनाने की जो पहल की है, व्यापारी उसके साथ हैं। उन्होंने इसके अलावा भी तल्लीताल क्षेत्र में और भी पार्किंग विकसित करने के लिए अन्य पार्किंग स्थल में बनाये जाने की जरूरत है, लिहाजा उन्होंने क्षेत्र में नए पार्किंग स्थल चिन्हित कर उनका निर्माण करने की मांग भी रखी।
प्रदर्शन में व्यापार मंडल के सचिव अमनदीप सिंह ‘सनी’, ममता जोशी, हेमंत रुबाली, नासिर खान, राजेंद्र मनराल, फैसल कुरैशी, मयंक साह, मोहित साह, नासिर खान, सभासद प्रेमा अधिकारी, गुड्डू खान, अमित साह सहित कई अन्य व्यापारी मौजूद रहे।
देहरादून।सेलाकुई क्षेत्र में 11 वर्षीय बालक अरमान की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया…
देहरादून।उत्तराखंड निकाय चुनावों में इस बार राजनीतिक पार्टियों से ऊपर उठकर योग्य और कर्मठ निर्दलीय…
देहरादून।उत्तराखंड सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (EWS) को आरक्षण प्रदान करने हेतु आय…
रूद्रप्रयाग।देवरियाताल-चोपता ट्रैक पर जंगल में भटककर घायल हुए तीन यात्रियों को संयुक्त टीम ने साहसिक…
हरिद्वार।थाना पथरी क्षेत्र के ग्राम इक्कड कलां में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के…
देहरादून।उत्तराखंड सरकार की सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) ने उत्तराखंड यूसीसी पोर्टल के लिए एक…