रिपोर्ट । ललित जोशी ।
नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल एसएसपी पंकज भट्ट ने तल्लीताल थाने का वार्षिक निरीक्षण कर व्यापारियों व टैक्सी चालकों के साथ बैठक की । एसएसपी पंकज भट्ट तल्लीताल थाने का निरीक्षण करने पहुँचे जहां पुलिसकर्मियों ने एसएसपी को गार्ड ऑफ ऑनर देकर सलामी दी गई।
जिसके बाद एसएसपी ने तल्लीताल थाने के डाक कार्यालय, मालखाना, बैरक, मैस आदि का निरीक्षण किया।
साथ ही महिला हेल्प डेस्क पर प्रार्थना पत्रों का जल्द से जल्द निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया।
वहीं नगर के तल्लीताल व्यापार मंडल के पदाधिकारियों व टैक्सी एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ आगामी पर्यटक सीजन को लेकर वार्ता की।
इस दौरान एसएसपी ने बताया कि पर्यटकों को सीजन के समय दिक्कतों का सामना न करना पड़े इसके लिए पुलिस द्वारा मार्च माह के अंत तक ट्रैफिक प्लान को अंतिम स्वरूप देकर जारी कर दिया जाएगा। कहा कि सीजन के दौरान भारी वाहनों को रात में ही चलने की अनुमति होगी।
इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष मारुति नंदन साह ने पर्यटन सीजन के समय जाम की समस्या के सम्बंध में बताया। उससे निजात दिलाने की बात भी कही।
साथ ही बताया कि सीजन के समय टैक्सी चालकों द्वारा मनमाने तरीके से किराया वसूला जाता है ।
जिस पर एसएसपी ने कहा कि टैक्सी में रेट लिस्ट लगाने को लेकर आरटीओ से वार्ता की जाएगी।
वहीं व्यापारियों ने बताया कि नगर के तल्लीताल स्थित हरिनगर क्षेत्र में नशेड़ियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है।
जिनके द्वारा क्षेत्र में राहगीरों के साथ गुंडागर्दी की जाती है , वहीं महिलाओ व लड़कियों के साथ छेड़खानी भी करते हैं।
जिसपर व्यपारियो ने एसएसपी से क्षेत्र में गश्त की मांग की है।
इस दौरान सीओ संदीप नेगी, एसओ रोहताश सिंह सागर, मोहन सिंह रावत, बबिता आर्य, नरेंद्र कुमार, दान सिंह, व्यापार मंडल सचिव अमीरप्रित सिंह, दिनेश कर्नाटक, रजब अली, गिरीश जोशी, चंदन सिंह बिष्ट, गिरीश पन्त, हरीश बिष्ट, सुरेश जोशी, भगवान सिंह व महफूज सिद्दिकी मौजूद रहें।
देहरादून।उत्तराखंड निकाय चुनावों में इस बार राजनीतिक पार्टियों से ऊपर उठकर योग्य और कर्मठ निर्दलीय…
देहरादून।उत्तराखंड सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (EWS) को आरक्षण प्रदान करने हेतु आय…
रूद्रप्रयाग।देवरियाताल-चोपता ट्रैक पर जंगल में भटककर घायल हुए तीन यात्रियों को संयुक्त टीम ने साहसिक…
हरिद्वार।थाना पथरी क्षेत्र के ग्राम इक्कड कलां में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के…
देहरादून।उत्तराखंड सरकार की सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) ने उत्तराखंड यूसीसी पोर्टल के लिए एक…
देहरादून।नथुवावाला में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान नगर निगम देहरादून से कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी…