रुद्रप्रयाग पुलिस ने जनपद के बैंक प्रबन्धकों के साथ वर्तमान में हो रहे साइबर फ्रॉड पर की चर्चा

Spread the love

रुद्रप्रयाग । जनपद रुद्रप्रयाग में निरन्तर प्राप्त होने वाली साइबर एवं आर्थिक अपराधों की शिकायतों पर प्रभावी नियन्त्रण एवं त्वरित कार्यवाही किये जाने हेतु क्षेत्राधिकारी, गुप्तकाशी श्री विमल रावत की अध्यक्षता में जनपद रुद्रप्रयाग के बैंक प्रबन्धकों के साथ गोष्ठी आयोजित की। आयोजित गोष्ठी में वर्तमान में हो रहे साइबर फ्रॉड पर चर्चा की गयी।

क्षेत्राधिकारी गुप्तकाशी ने जानकारी देते हुए बताया कि साइबर फ्रॉड के कई प्रकार हैं लेकिन यदि इसकी तह तक जायें तो इसे 02 भागों मे विभाजित किया जा सकता है। एक तो जिसके साथ ठगी हो रही उसे पता ही नहीं चलता और दूसरा यह कि जाने अन्जाने या स्वयं की डिटेल देकर या किसी लिंक को क्लिक कर या झांसे में आकर लोगों के साथ ठगी होती है।कई बार स्थिति यह आती है कि, सामने वाले का पता ही नहीं कि उसके खाते से पैसे निकल गये हैं यह कारण उसके एटीएम क्लोनिंग या अन्य ऐसे कारण जिसमें उसका स्वयं का फाल्ट ही नहीं होता है। ऐसे में भी यदि पीड़ित की मदद बैंक के स्तर से न हो तो सम्बन्धित व्यक्ति परेशान रहता है। जबकि आर0बी0आई0 की गाइडलाइन्स के अनुसार किसी व्यक्ति की प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष संलिप्तता न होने की दशा में आवश्यक जांच पड़ताल के पश्चात उसकी मदद की जानी चाहिए। और इसी प्रकार से जब कोई व्यक्ति गलती से ठगी का शिकार हो जाता है, यानि पहले तो उसे पता नहीं रहता पर जब तक ठगी हो जाती है तब वह बैंक या पुलिस के पास पहुंचता है तो ऐसे में पुलिस और बैंक दोनों की जिम्मेदारी बन जाती है कि, उसकी जितनी जल्दी हो सके मदद की जाये, ताकि उसके हुए नुकसान को न्यून किया जाये। इस बात पर भी चर्चा हुई कि, पुलिस और बैंक के मध्य आपसी समन्वय बना रहे तथा साइबर सैल द्वारा मांगी जाने वाली डिटेल्स को जल्दी से जल्दी बैंक के स्तर से उपलब्ध कराया जाये। कुछ मामले जैसे कि, एटीएम क्लोनिंग या एटीएम बदल जाने वाली घटनाओं में समय से एटीएम फुटेज मिल जाने पर भी अपराधी को पकड़ने में मदद मिल सकती है। इस हेतु भी अवगत कराया गया कि, एटीएम फुटेज मांगे जाने पर समय रहते उपलब्ध करायी जायेंसाइबर ठगी के शिकार हुए प्रकरणों में अपराधी द्वारा जिन भी खातों में पैसे मंगवाये हैं या जिस खाते में जमा हुए हैं, उनका विवरण लिंक मोबाइल नम्बर, खाते की डिटेल्स (केवाईसी इत्यादि) पुलिस के स्तर से मांगे जाने पर तत्काल उपलब्ध कराये जाने हेतु सभी बैंक प्रबन्धों से अनुरोध किया गया।

बैंक खाते में लिंक मोबाइल नम्बर चेंज होने के सम्बन्ध में चर्चा पर एसबीआई बैंक मैनेजर द्वारा अवगत कराया कि खाता नम्बर की जानकारी प्राप्त कर इन्टरनेट बैकिंग अपलोड कर तथा प्राप्त कर खाते में पुराने नम्बर की जगह नया नम्बर बदला जा सकता है। बैंक व एटीएम में सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने एवं फुटेज बैकअप कमसे कम 06 माह बढ़ाये जाने के सम्बन्ध मे चर्चा हुई, सभी बैंक मैनेजरों द्वारा अवगत कराया कि उनके बैंक व एटीएम में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं जो सही से कार्य कर रहे हैं जिनका बैकअप 30 दिवस का है। उक्त सम्बन्ध में आईडीबीआई बैंक मैनेजर द्वारा अवगत कराया है कि आरबीआई की नई गाइड लाइन के अनुसार अब 06 माह का बैकअप रखा जायेगा। समस्त बैंक मैनेजरों द्वारा अवगत कराया कि बड़ी रकम निकालने पर बैंक में अलर्ट आता है जिसे उनके द्वारा समय-समय पर चैक किया जाता है। सभी बैंक मैनेजरों द्वारा अवगत कराया कि उनके द्वारा अग्निशमन उपकरण नियमित रूप से चेक किये जाते हैं तथा उनकी अवधि समाप्त होने पर नये अग्निशमन उपकरण लगाये जाते हैं।इन सभी अपेक्षाओं के साथ उपस्थित सभी बैंक प्रबन्धकों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

इस अवसर पर एसबीआई, एसबीआई एडीबी, पीएनबी, यूबीआई, यूजीबी, डीसीबी, ओबीसी, आईडीबीआई बैंक, यूको बैंक, एचडीएफसी, एक्सिस, सिंडिकेट, इलाहाबाद बैंक, नैनीताल बैंक, बैंक ऑफ़ बड़ौदा, बैंक ऑफ़ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, केनरा बैंक, इंडसइंड बैंक, आदि के प्रबन्धक, नोडल अधिकारी, एवं प्रतिनिधि सहित प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग श्री जयपाल सिंह नेगी, आरक्षी राकेश सिंह साइबर सैल, पुलिस कार्यालय उपस्थित रहे।

देवभूमि खबर

Share
Published by
देवभूमि खबर

Recent Posts

मुख्य सचिव ने जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए गुणवत्ता सुधार और कार्यों की निगरानी पर दिए कड़े निर्देश

देहरादून। मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने जल जीवन मिशन (जेजेएम) के तहत हो रहे…

7 hours ago

शराब तस्करी कर रहे दो तस्कर गिरफ्तार

टिहरी। पहाड़ों में शराब तस्करी कर रहे दो तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया…

7 hours ago

यूकेडी की तांडव रैली, भू कानून और मूल निवास पर जन सैलाब, यूसीसी का विरोध

देहरादून।उत्तराखंड में भू कानून और मूल निवास के मुद्दों पर जन आंदोलन अब उग्र रूप…

7 hours ago

सहसपुर क्षेत्र में बुजुर्ग दम्पत्ति को बंधक बनाकर लूट का प्रयास करने वाले 04 अभियुक्त गिरफ्तार

देहरादून।नकाबपोशों को एसएसपी ने किया बेनकाब।सहसपुर क्षेत्र में बुजुर्ग दम्पत्ति को बंधक बनाकर लूट का…

8 hours ago

सड़क सुरक्षा को लेकर टिहरी डीएम ने दिए सख्त निर्देश: बिना हेलमेट और नशे में वाहन चलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

टिहरी :जिला सभागार, नई टिहरी में गुरुवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जनपदीय…

8 hours ago

दिवाली से पहले हरिद्वार पुलिस का बड़ा धमाका, नकली शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़,बड़ी अनहोनी को टाला

हरिद्वार – दिवाली से पहले हरिद्वार पुलिस ने एक बड़ी आपराधिक साजिश का खुलासा करते…

9 hours ago

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279