पौड़ी गढ़वाल।जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदंडे के सख्त निर्देशों के क्रम में तहसील यमकेश्वर के गंगा भोगपुर स्थित वनंतरा रिसॉर्ट के अवैध अतिक्रमण और अवैध निर्माण पर कार्रवाई चल रही है। इस संबंध में पुलिस की विवेचना अभी गतिमान है तथा रिसोर्ट को सील कर दिया गया है।
जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान द्वारा स्वयं अंकिता के परिजनों से मुलाकात करते हुए उनको शासन -प्रशासन की ओर से उक्त घटना के संबंध में गंभीरता से और तेजी से कार्रवाई करने का भरोसा दिया है। परिजनों द्वारा उक्त घटना के संबंध में की जा रही कार्रवाई से संतुष्टि व्यक्त की है। साथ ही जिलाधिकारी ने सामान्य जनमानस से अपील की है कि चूंकि अभी पुलिस की जांच और विवेचना गतिमान है। उन्होंने सभी जनमानस से शांति की अपील करते हुए कहा है कि ऐसा कोई भी कृत्य ना करें जिससे जांच प्रभावित हो।