पौड़ी।मुख्य विकास अधिकारी श्री आशीष भटगांई ने आज विकास भवन सभागार पौड़ी में जिला स्तरीय संबंधित अधिकारियों के साथ जिला योजना, राज्य सेक्टर, केन्द्र पोषित, बीस सूत्रीय कार्यक्रम, वाहय सहायतित एवं अन्य विकास कार्यो की समीक्षा बैठक की। उन्होने क्रमवार सभी विभागों की योजना वार अनुमोदित धनराशि के सापेक्ष व्यय की अद्यतन कार्य प्रगति की जानकारी ली। राज्य सेक्टर एवं केन्द्र पोषित के समीक्षा के दौरान पंचायती राज विभाग में अवमुक्त धनराशि के सापेक्ष प्रगति रिपोर्ट शून्य होने पर जिला पंचायत राज अधिकारी का स्पष्टीकरण तलब किया जबकि बीस सूत्रीय कार्यक्रम के तहत जिला पूर्ति विभाग, पीएमजीएसवाई, वन विभाग की लक्ष्य के सापेक्ष डी श्रेणी पर होने के चलते संबंधित अधिकारी के स्पष्टीकरण स्पष्टकरण जारी करने के निर्देश दिया। कहा कि 3 दिन के भीतर स्पष्टीकरण जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी को प्रेषित करेंगे। उन्होने सभी अधिकारियों को अवमुक्त धनराशि के शत-प्रतिशत खर्च करने हेतु अवश्यक दिशा निर्देश दिया। कहा कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता के साथ तेजी लाना सुनिश्चित करेंगे। आबंटित लक्ष्य को शीघ्र प्राप्त करें, ए श्रेणी में आने वाले विभाग को अपने कार्य प्रगति में तटस्थता बनाये रखने को कहा ताकि श्रेणी यथावत बनी रहे। शेष बी, सी एवं डी श्रेणी में रहने वाले विभाग को तेजी के साथ समयान्तर्गत कार्य पूर्ण कर ए श्रेणी में आने के निर्देश। साथ ही संबंधित अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर अपने अधीनस्थ अधिकारी एवं कर्मचारी के साथ बैठक कर कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अवमुक्त धनराशि के सापेक्ष गुणवत्ता के साथ शीघ्र खर्च करना सुनिश्चित करें। साथ ही टास्क फोर्स समिति के पदाधिकाधिकारियों को नियमित क्षेत्र में भ्रमण कर कार्यो के जांच करने के निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जो भी निर्माण कार्य हो रहे हैं उसके सामने सूचना पठ लगाना सुनिश्चित करें। जिससे निर्माण कार्य का पता चल सके। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को कहा कि विभाग द्वारा जो भी कार्य किए जा रहे हैं उनकों पोर्टल के माध्यम से जारी करें।
मुख्य विकास अधिकारी श्री भटगांई ने पेयजल निगम, जल संस्थान के समीक्षा के दौरान विभाग के कार्य प्रगति पर नाराजगी जाहिर करते हुए सोमवार को समुचित कार्यो के प्रगति रिपोर्ट फोटो सहित प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। कार्यो की प्रगति संतोष जनक न पाये जाने पर कार्यवाही अमल में लाने की बात कही। उन्होने पौड़ी नगर के प्राकृतिक जल स्रोत में किये जाने वाले कार्यो के प्लानिंग फोटोग्राफ सहित प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जल जीवन मिशन के तहत किये जाने वाले कार्य को शीघ्र टेकअप करते हुए कार्यो में तेजी लाना सुनिश्चित करें। खेल विभाग के अधिकारी को जनपद स्तर पर खेल कैम्प लगाने के निर्देश भी दिये। साथ ही उन्होंने उद्यान विभाग को पाॅलीहाउसों का लक्ष्य जल्द पूरा करने को कहा। इसके अलावा उन्होंने सिचांई विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि जो नहरें बन रही हैं और जो पूर्ण हो चुकी हैं उनकी फोटोग्राफ के साथ उपलब्ध कराने को कहा। आयुर्वेदिक, ऐलोपैथिक विभाग के भवन निर्माण की कार्यदायी संस्था को जल्द कार्य पूर्ण करने को कहा। जिला समाज कल्याण विभाग अधिकारी को निर्देशित किया कि दिव्यांगों के लिए गांव- गांव में कैम्प लगाने के साथ ही प्रचार-प्रसार करने को कहा। इस दौरान उन्होंनंे कृषि विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि जंगली जानवरों से निजात दिलाने हेतु की जा रही घेरबाड के कार्यो की फोटो सहित डाॅक्यूमेंटशन करने के निर्देश दिये। उरेड़ा विभाग को निर्देशित किया कि सोलर लाईटों का कार्य पूरा कर फोटोग्राफ के साथ उपलब्ध कराये। उन्होने लोनिवि, शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन, पशुपालन, मतस्य, एनआरएलएम, रेशम, उद्योग, सिचांई, सहकारिता, डेरी विकास सहित अन्य विभागों के समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, अर्थ एंव संख्याधिकारी संजय शर्मा, मुख्य कृषि अधिकारी डीएम राणा, मुख्य शिक्षा अधिकारी मदन सिंह रावत, जिला पर्यटन विकास अधिकारी खुशाल सिह नेगी, अधिशासी अभियंता जल निगम नंद किशोर, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनीता अरोड़ा, उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा. अशोक कुमार, ईई विधुत विभाग अभिनव रावत, उद्योग विभाग अधिकारी मृत्युजंय सिंह, जिला युवा कल्याण अधिकारी गणेश थपलियाल, अधिशासी अधिकारी आरडीब्लू हितेष पाल सिंह, उरेड़ा अधिकारी शिव सिंह मेहरा, ईई जल संस्थान सुनील बिष्ट, सीएओ देवेद्र सिंह आदि मौजूद थे।