पौड़ी।कृषि, उद्यान एवं रेशम विकास मंत्री एवं जनपद प्रभारी मंत्री श्री सुबोध उनियाल ने आज विकास भवन सभागार, पौड़ी में जिला योजना,जनपद में गतिमान विकास कार्यों की प्राभ्यास समीक्षा बैठक की। वहीं सचिव पशुपालन, सहकारिता, डेरी, मत्स्य विभाग, विद्यालयी शिक्षा उत्तराखण्ड शासन एवं जनपद प्रभारी सचिव श्री आर मीनाक्षी सुन्दरम ने भी बैठक में शिरकत की।
जनपद प्रभारी मंत्री श्री उनियाल ने जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिलाधिकारी द्वारा जनपद में अभिनव पहल कर बेहत्तर कार्य किये जा रहे है, चाहे वह टूरिज्म के क्षेत्र में नयार वैली एडवेंचर फेस्टिवल हो या एग्रीकल्चर, हाॅर्टिकल्चर, पशुपालन, मत्स्य आदि के क्षेत्रों में। कहा कि ऐसे कार्य करें लोगों के मध्य आपके कार्यो से आपकी पहचान हो। कहा कि जनपद में किये जा रहे कार्यों पर जनप्रतिनिधियों की पैनी नजर रहती है, इसलिए भी जरूरी हो जाता है कि आप अपने दायित्वों को निर्वह्न पूरी जिम्मेदारी के साथ करें।
जिलाधिकारी ने प्रभारी मंत्री के जवाब में कहा कि जनपद में पटेलिया में 04 हेक्टियर एपल गार्डन ,सेब के 09 फार्म विकसित किये जा रहे है, जिनमें प्रत्येक पर 100 पेड़ होंगे। बीरोंखाल में 05 हेक्टियर पर कीवी गार्डन बनाया जा रहा है।।पशुपालन की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद मंे कड़कनाथ मुर्गी पालन पर जोर दिया जा रहा है। साथ ही दारिंदा पद्धति के तहत ‘बकरा सांड‘ प्रजाति के बकरे वितरित किये जा रहे हैं। कहा कि पशुपालन के क्षेत्र में सामुहिक कृत्रिम गर्भाधान को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिसके तहत 90 प्रतिशत बछिया उत्पन्न होती हैं तथा दूध की मात्रा भी अधिक होती है।
जिलाधिकारी ने बताया कि आगामी मार्च, 2021 में जनपद में फिशरिज मेगा इवेंट कराये जाने की योजना है। उन्होंने पर्यटन को लेकर जनपद में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए निरन्तर प्रयास किये जा रहे हैं। होमस्टे को प्रोत्साहित करने के लिए गडोली में हंटर हाउस बनाया जा रहा है, जिसका संचालन सामुदायिक सहभागिता के आधार पर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए स्थानीय युवाओं का भी सहयोग लिया जायेगा।उन्होंने कहा कि जनपद में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत की जा रही अभिनव कार्य से भी अवगत करते हुए कहा कि घौर की पहछाण नौनी की नौ के तर्ज पर विकास खण्ड स्तर पर कार्य किया जा रहा है।
सचिव ने जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि सब्जी उत्पादन की तकनीक विद्यालय स्तर पर भी किया जाय जिससे बच्चों को निशुल्क सब्जी के साथ उत्पादन कार्य की शिक्षा मिल सकेगें।
बैठक में विधायक लैंसडोन मंहत दिलीप रावत, पौड़ी मुकेश कोली, नगर पालिका अध्यक्ष पौड़ी यशपाल बेनाम, मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, एपीडी सुनील कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. मनोज शर्मा, मुख्य उद्यान अधिकारी डाॅ. नरेंद्र कुमार, पीएम स्वजल दीपक रावत, मुख्य कृषि अधिकारी देवेन्द्र सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ. एस.के. सिंह बत्र्वाल, पर्यटन एवं साहसिक खेल अधिकारी खुशाल सिंह नेगी, जिला मत्स्य अधिकारी अभिषेक मिश्रा, जिला पूर्ति अधिकारी के.एस. कोहली उपस्थित थे।
देहरादून।सेलाकुई क्षेत्र में 11 वर्षीय बालक अरमान की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया…
देहरादून।उत्तराखंड निकाय चुनावों में इस बार राजनीतिक पार्टियों से ऊपर उठकर योग्य और कर्मठ निर्दलीय…
देहरादून।उत्तराखंड सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (EWS) को आरक्षण प्रदान करने हेतु आय…
रूद्रप्रयाग।देवरियाताल-चोपता ट्रैक पर जंगल में भटककर घायल हुए तीन यात्रियों को संयुक्त टीम ने साहसिक…
हरिद्वार।थाना पथरी क्षेत्र के ग्राम इक्कड कलां में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के…
देहरादून।उत्तराखंड सरकार की सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) ने उत्तराखंड यूसीसी पोर्टल के लिए एक…