विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल बदरीनाथ धाम में।
——————————————–
विस अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने भगवान बदरीविशाल के दर्शन किये
-देवस्थानम बोर्ड ने विधानसभा अध्यक्ष का स्वागत किया
देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने आज सपरिवार भगवान बदरीनाथ के दर्शन किये। तय कार्यक्रम के अनुसार वह हेलीकॉप्टर से बदरीनाथ धाम पहुंचे मंदिर के निकट उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी.डी.सिंह ने उनकी अगवानी की। देवस्थानम बोर्ड एवं स्थानीय लोगों ने उनका स्वागत किया। इसके पश्चात वह देवस्थानम बोर्ड के गुजराती गेस्ट हाउस में पहुंचे, उसके पश्चात मंदिर में दर्शन को गये। दर्शन एवं पूजा अर्चना के साथ ही सबके आरोग्यता की कामना की। कहा कि जल्दी कोरोना महामारी समाप्त होगी। प्रदेश में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत दिशानिर्देश में जन सामान्य को कोरोना से बचाव सुरक्षा हेतु हर संभव प्रयास किये गये है।
उन्होंने देवस्थानम बोर्ड के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी से चारधाम यात्रा के बारे में जानकारी ली। देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में यात्री सुविधाओं हेतु लागू होनेवाले बदरीनाथ मास्टर प्लान का भी जिक्र किया एवं तीर्थयात्रियों से भी बातचीत की। विधानसभा अध्यक्ष बदरीनाथ धाम के रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी से भी मिले। इस दौरान उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम बोर्ड के अपर मुख्यकार्यकारी अधिकारी बी.डी.सिंह, तहसीलदार चंद्र शेखर वशिष्ठ, धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल, प्रभारी अधिकारी बदरीनाथ विपिन तिवारी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी गिरीश चैहान, सहायक मंदिर अधिकारी राजेन्द्र चैहान दफेदार कृपाल सनवाल सहित थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।
देहरादून, 21 जनवरी 2025: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) [सीपीआईएम] ने राज्य की जनता से अपील…
देहरादून, 21 जनवरी 2025: नथुवावाला में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान नगर निगम देहरादून से…
देहरादून।प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना में लगातार चौथे साल उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड…
हरिद्वार। शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और वीडियो वायरल करने के आरोपी सुमित को…
देहरादून।मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में सचिवालय में आयोजित व्यय वित्त समिति की…
देहरादून।उत्तराखंड राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव श्री राहुल कुमार गोयल ने 23 जनवरी 2025 को…