बागेश्वर । जवाहर लाल नेहरू इ0का0 शामा में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 26 शिकायतें पंजीकृत हुई, जिसमें से 14 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों को समयावधि के भीतर निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दियें, साथ ही बडी समस्याओं के प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजने के निर्देश दियें।
इस दौरान विधायक व जिलाधिकारी ने जनपद में टीबी उन्मूलन अभियान का शुभारंभ किया। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री द्वारा उत्तराखंड को 2024 तक टीबी मुक्त करन का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों, एनजीओ, सहकारी समितियों से टीबी मरीजों को गोद लेकर निक्षय मित्र बनकर उन्हें पोषण किट देने की अपील की । उन्होंने प्रधानमंत्री कृषि योजना की धनराशि देते हुए काश्तकारों से ई-केवाईसी तथा केसीसी 30 सिंतबर तक अनिवार्य रूप से बनाने को कहा। उन्होंने कहा सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है, इसलिए प्लास्टिक का उपयोग कतई न करें, अपनी निर्भरता कम करें तथा कपडे़ के बैग-झोले का उपयोग करें।
बहुउद्देशीय शिविर में क्षेत्रीय विधायक सुरेश गढिया ने रमाणी सड़क किमी. 01 से किमी. 02 में भू-स्खलन के कारण प्रभावित परिवारों के खतरा, निवारण हेतु सड़क भू-स्खलन सरंक्षण कार्य हेतु राज्य सरकार से स्वीकृति प्राप्त 10 करोड़ में से 50 लाख देने तथा विद्यासागर कम्प्यूटर सेंटर शामा में जनरेटर देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि सरकार जनता के साथ है। सभी समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण किया जायेगा। उन्होंने भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी येाजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने कहा सरकार पादर्शिता से कार्य कर रही हैं, पात्र व्यक्ति जो अंतिम छोर पर खडा हो उसे योजनाओं का लाभ देना सरकार का लक्ष्य है। जनप्रतिनिधि व अधिकारी समन्वय के साथ कार्य कर क्षेत्र का विकास करें व जन समस्याओं का निराकरण करें। उन्होंने कहा कि जनपद में शीघ्र मोबाईल टाॅवर लगायंे जायेंगे, स्वीकृति मिल चुकी है।
शिविर में जिलाधिकारी ने अधि0अभि0 जल संस्थान को भू-स्खलन से रमाणी पेयजल योजना की 02 टूटी पाईपों को तत्काल वैण्डिंग कर पेयजल सुचारू करने व 02 दिन में रिपोर्ट देने के निर्देश दियें। उन्होंने पीएमजीएसवाई द्वारा सड़क निर्माण से ध्वस्त भनार पेयजल योजना का भी 02 दिन मरम्मत कार्य कर पेयजल सुचारू करने के निर्देश दियें, तथा ग्रामीणांे की मांग पर बाहरी लोंगो का सत्यापन करने के निर्देष पुलिस को दियें।
बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक सुरेश गढिया व जिलाधिकारी रीना जोशी की अध्यक्षता में आयोजित बहुउद्देश्यीय शिविर लाभार्थियांे को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट, मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोश आर्थिक सहायता के चैक व किसानों को कृषि यंत्र वितरित कियें गयें।
शिविर में कृषि विभाग 12 लाभार्थियों को कृषि यंत्रों का वितरण, 06 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष आर्थिक सहायता के चैक वितरित, 03 लोंगों के यूडीआईडी कार्ड, स्वास्थ विभाग 23 एवं आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग द्वारा 26 मरीजों का उपचार, समाज कल्याण विभाग द्वारा 04 पेंशन फार्म वितरण, पूर्ति विभाग द्वारा राशन कार्ड के 02 आवेदन प्राप्त कियें। इसके साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर लोगों को लाभान्वित किया, व लोगों को विभागों में संचालित योजनाओं की जानकारी भी दी गई तथा उनकी समस्याओं को प्राप्त करते हुए निस्तारण किया गया।
इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राम सिंह कोरंगा, जिला पंचायत सदस्य हरीश ऐठानी, ज्येष्ठ प्रमुख हरीश मेहरा, पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी सीएस इमलाल, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, उपजिलाधिकारी मोनिका, मुख्य कृषि अधिकारी एसएस वर्मा, समाज कल्याण अधिकारी हेम तिवारी, महाप्रबंधक उद्योग जीपी दुर्गापाल, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ0 आर चन्द्रा, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज बर्मन, युवा कल्याण अधिकारी अर्जुन सिंह रावत, अधि0अभि0 जल संस्थान सीएस दवेडी, लोनिवि संजय पांडे, ग्रामीण निर्माण विभाग रमेश चन्द्रा, जिला उद्यान अधिकारी आरके सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 एनएस टोलिया, तहसीलदार पूजा शर्मा, सहित जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।