वी0आई0पी0 से मिलने वाले व्यक्तियों पर भी सुरक्षा की दृष्टि से कड़ी नजर रखी जाए:नगन्याल

Spread the love

देहरादून।गृहमंत्री, भारत सरकार, श्री अमित शाह के जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत सुरक्षा में नियुक्त किये गये पुलिस बल को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा पुलिस लाइन देहरादून में ब्रीफिंग की गयी। ब्रीफिंग के दौरान प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत किए गए सुरक्षा-प्रबंधों की समीक्षा की गई तथा वर्तमान सुरक्षा परिदृश्य के दृष्टिगत सभी अधिकारी/कर्मचारियों को सजग व सतर्क रहकर अपना कर्तव्य निर्वहन करने हेतु निर्देशित किया गया।

ब्रीफिंग के दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक गढवाल परिक्षेत्र , पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद देहरादून द्वारा ड्यूटी में लगने वाले पुलिस बल को निर्देशित किया की वी0आई0पी0 ड्यूटी के दौरान निर्धारित समय पर अपने ड्यूटी स्थल पर पहुंचकर अपनी ड्यूटी के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर लें तथा ड्यूटी स्थल व उसके आस पास के स्थान को भली-भांति चैक कर लिया जाए। वी0आई0पी0 से मिलने वाले व्यक्तियों पर भी सुरक्षा की दृष्टि से कड़ी नजर रखी जाए तथा एंटी सबोटाज चेकिंग के पश्चात ही लोगो को कार्यक्रम स्थल में जाने की अनुमति दी जाए। ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन का बिल्कुल इस्तेमाल ना किया जाए एवं ना ही बिना बताए अपने ड्यूटी प्वाइंट को छोड़ा जाए। ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी/ कर्मचारी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। सभी नोडल पुलिस अधिकारी अपने साथ वर्दी एवं सादे में लगने वाले समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों की पहचान कर उनके ड्यूटी कार्ड चेक कर लें तथा उनको ड्यूटी के संबंध में भली-भांति ब्रीफ कर लें तथा इस बात को सुनिश्चित कर लें कि ड्यूटी में नियुक्त अधिकारी/ कर्मचारिगण अपने ड्यूटी स्थल को छोड़कर किसी एक स्थान पर एकत्रित न हो।

मुख्य कार्यक्रम स्थल के आसपास स्थित ऊंची इमारतों व पानी की टंकीयो की बी0डी0एस0 टीम तथा डॉग स्क्वाड से चेकिंग कराते हुए उक्त स्थानों पर रूफटॉप ड्यूटी नियुक्त करना सुनिश्चित करें। वी0आई0पी0 कार्यक्रम के दौरान वी0आई0पी0 फ्लीट के रूट के सम्बन्ध मे रूट प्रभारी को निर्देशित किया गया कि वे पूर्व में डियूटी में नियुक्त अधिकारी/ कर्मचारियों के साथ उक्त मार्ग पर निरीक्षण कर इस बात को सुनिश्चित कर लें, कि फ्लीट के रूट में किसी भी प्रकार की कोई निर्माण समाग्री व अन्य समान न फैला हो, जिससे कि वी.आई.पी. मूवमेन्ट के दौरान किसी प्रकार का अवरोध उत्पन्न हो सके, साथ ही जिन स्थानो पर यातायात एवं भीड़ का दबाव अधिक रहता हो वहां रस्सों, बैरिकेटिंग व कोसन टेप की सहायता से यातायात को मुख्य मार्ग से पूर्व ही रोक कर नियंत्रित किया जाए। संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चैकिंग विधिवत रुप से की जाए। आपराधिक, अवांछनीय एवं सांप्रदायिक तत्वों पर कड़ी दृष्टि रखी जाए ताकि की सुरक्षा व्यवस्था में कोई त्रुटि ना हो। इसके अतिरिक्त सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों धर्मशाला/ होटलों, बस स्टेशन/ रेलवे स्टेशन में चैकिंग अभियान चलाकर बाहरी एवं सदिंग्ध व्यक्तियों से पूछताछ तथा प्रभारी निरीक्षक डालनवाला तथा नेहरू कॉलोनी को मुख्य कार्यक्रम स्थल के आसपास निवासरत बाहरी व्यक्तियो व निर्माण कार्य में लगे मजदूरों सत्यापन की कार्यवाही समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए गये। साथ ही डियूटी में नियुक्त किये गये सभी अधिकारी/कर्मचारियो व कार्यक्रम स्थल में आने वाले व्यक्तियों के वाहनों को पूर्व निर्धारित स्थान पर ही पार्क कराने के निर्देश दिए गए, जिससे कि मुख्य कार्यक्रम स्थल व उसके आस- पास अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न न हो।

उक्त ब्रीफींग के दौरान श्री मंजूनाथ टी0सी0 पुलिस अधीक्षक जीआरपी/कमांडेंट 40 वी वाहिनी पी0ए0सी0 तथा पुलिस व प्रशासन के अन्य अधिकारी/ कर्मचारिगण उपस्थित रहे।

देवभूमि खबर

Recent Posts

चमोली: कच्ची शराब के खिलाफ पुलिस और आबकारी विभाग का संयुक्त अभियान, 16 लीटर शराब बरामद

चमोली ।पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार के नेतृत्व में चमोली पुलिस ने नशे के कारोबारियों के…

26 mins ago

मुख्य सचिव ने जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए गुणवत्ता सुधार और कार्यों की निगरानी पर दिए कड़े निर्देश

देहरादून। मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने जल जीवन मिशन (जेजेएम) के तहत हो रहे…

16 hours ago

शराब तस्करी कर रहे दो तस्कर गिरफ्तार

टिहरी। पहाड़ों में शराब तस्करी कर रहे दो तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया…

16 hours ago

यूकेडी की तांडव रैली, भू कानून और मूल निवास पर जन सैलाब, यूसीसी का विरोध

देहरादून।उत्तराखंड में भू कानून और मूल निवास के मुद्दों पर जन आंदोलन अब उग्र रूप…

16 hours ago

सहसपुर क्षेत्र में बुजुर्ग दम्पत्ति को बंधक बनाकर लूट का प्रयास करने वाले 04 अभियुक्त गिरफ्तार

देहरादून।नकाबपोशों को एसएसपी ने किया बेनकाब।सहसपुर क्षेत्र में बुजुर्ग दम्पत्ति को बंधक बनाकर लूट का…

17 hours ago

सड़क सुरक्षा को लेकर टिहरी डीएम ने दिए सख्त निर्देश: बिना हेलमेट और नशे में वाहन चलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

टिहरी :जिला सभागार, नई टिहरी में गुरुवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जनपदीय…

17 hours ago

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279