विकास नगर lकांग्रेस नेता एवं ऑर्गेनाइजेशन फॉर ह्यूमन राइट्स एंड एनवायरमेंट के अध्यक्ष भास्कर चुग ने आज विकास नगर में एक बयान जारी करके कहा कि राष्ट्रीय महत्व की व्यासी जल विद्युत परियोजना के कारण यमुना नदी का पानी रोककर झील में भरा जा रहा है, जिस कारण पछवा दून की हजारों हेक्टेयर भूमि को सिंचित करने वाली नहर ( कैनाल ) जोकि अंग्रेजो के जमाने की है और कटा पत्थर हेड से प्रारंभ होती है, में ना के बराबर पानी बचा है और इस कारण पछवा दून का किसान आज बहुत परेशान है, धान की फसल लगने को है लेकिन नहर में पानी इतना नहीं है कि फसल लगाई जा सके l
कांग्रेस नेता भास्कर चुग ने कहा कि सरकार यदि कोई महत्वकांक्षी परियोजना शुरू करती है तो सरकार का धर्म है कि स्थानीय किसानों का भी ध्यान किया जाए l
उन्होंने कहा कि यह स्थानीय जनप्रतिनिधियों और खास तौर पर सत्ता पक्ष में जो जनप्रतिनिधि है चाहे वह किसी भी स्तर के हैं और जनता ने उनको चुना है, उनकी जिम्मेदारी बन जाती है कि सरकार के सामने किसान की समस्या को उठाएं और इस समस्या को तत्काल समाधान करवाएं l
कांग्रेस नेता भास्कर चुग ने पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री से अपील की कि तत्काल पछवा दून के किसानों की इस गंभीर समस्या पर ध्यान दें और ऐसी व्यवस्था बनाए ताकि कटा पत्थर हेड पर पानी भरपूर मात्रा में हो सके ताकि पछवा दून की हजारों हेक्टेयर ऐसी भूमि जिस की सिंचाई नहीं हो पा रही है और इस कारण धान की फसल बोने में दिक्कतें आ रही हैं, इस समस्या का समाधान हो l