श्रीनगर। शहर कांग्रेस कमेटी ने स्थानीय बेरोजगार एवं प्रवासियों को रोजगार दिलाने को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन भेजा।
ज्ञापन में शहर काँग्रेस कमेटी ने राज्य सरकार को कोसते हुए स्थानीय बेरोजगार एवं प्रवासियों को रोजगार दिलाने को लेकर पहल की है। काँग्रेस नें कहा कि भाजपा ने तीन साल तक कोई विज्ञप्ति एवं भर्तियां नही निकाली है जिससे स्थानीय युवा बेरोजगार हताश और निराश है ।ज्ञापन में प्रवासियों को रोजगार को लेकर भाजपा सरकार द्वारा की गई घोषणा को हवाई बताया।शहर कांग्रेस कमेटी ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार बेरोजगारों एवं प्रवासियों के लिए कोई ठोस निर्णय नही लेती है तो संगठन धरना ,प्रदर्शन के लिए बाध्य होगी।
ज्ञापन देने वालों में शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भूपेंद्र पुंडीर,महामंत्री भगत रावत, कार्यकारणी सदस्य वीरेंद्र सिंह नेगी,मीडिया प्रभारी लाल सिंह नेगी,सुधांशु नौटियाल, विजय रावत आदि थे।