ललित जोशी,नैनीताल*
नैनीताल।श्री राम सेवक सभा मल्लीताल के सदस्यों ने आज एक शिष्टाचार के साथ जिला अधिकारी धीराज गर्ब्याल से मुलाकात कर उत्तराखंड की कुल देवी माँ नन्दा सुनन्दा की तस्वीर देकर पुरानी यादों को ताजा करवाया।।धीराज गर्ब्याल इससे पहले भी नैनीताल में कई पदों पर अपनी सेवा दे चुके हैं।