पौड़ी । सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत आज संभागीय परिवहन कार्यालय पौड़ी में स्वास्थ्य विभाग द्वारा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का उद्घाटन संभागीय परिवहन अधिकारी अनीता चंद द्वारा किया गया। कैंप में कुल ओपीडी पंजीकरण 53, वीपी, डायबिटीज चेकअप 53, मुंह की जांच 42, कान, नाक व गला की जांच 42 तथा 10 लोगों की मेंटल हेल्थ चेकअप व अन्य स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया।
हेल्थ कैंप में संभागीय परिवहन अधिकारी समेत कार्यालय के स्टाफ तथा चालकों के बीपी डायबिटीज आंख, कान व मुंह की जांच करने के साथ ही उन्हें स्वास्थ्य विभाग द्वारा मानसिक स्वास्थ्य संबंधित जानकारी भी दी गई। साथ ही राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जिला तंबाकू नियंत्रण टीम द्वारा परिवहन विभाग को तंबाकू निषेध संबंधित स्टीकर व पेन वितरित किये। वहीं परिवहन अधिकारी द्वारा कमर्शियल व्हीकल वाहनों में तंबाकू निषेध स्टीकर भी लगाए गए। साथ ही वाहनों में चालकों तथा सवारियों द्वारा तंबाकू व सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग ना करने का संदेश भी दिया गया।
इस अवसर पर जिला सलाहकार एनसीडी श्वेता गुसाईं, डॉ0 श्वेता नवानी, डॉ0 शशांक उनियाल सहित राखी देवी, सुमित्रा देवी, रितिका, कमलदीप सहित अन्य उपस्थित थे।