देहरादून।सचिवालय एथेलेटिक्स फिटनेस क्लब के तीसरा वार्षिक चुनाव निर्वाचन अधिकारी श्री देवेंद्र सिंह चौहान अनुसचिव की देखरेख में एफआरडीसी सभागार में सम्पन्न हुए।जिसमे ललित चंद्र जोशी अध्यक्ष , श्री संदीप मोहन चमोला वरिष्ठ उपाध्यक्ष, श्रीमती रीता कौल उपाध्यक्ष, श्री राजीव नयन पाण्डे, सचिव,श्री राजेन्द्र रतूड़ी कोषाध्यक्ष, दीपक बिष्ट सयुक्त सचिव,मगन चंद राणा सयुक्त सचिव 2,राजेन्द्र जोशी, कार्यालय सचिव, जीतमणि पैन्यूली ,प्रचार सचिव औऱ मीडिया प्रभारी निर्वाचित घोषित किये गए।
इस अवसर पर नवनियुक्त अध्यक्ष श्री ललित चन्द्र जोशी ने कहा क्लब सदैव सचिवालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के स्वस्थ फिटनेस को लेकर प्रतियोगिताओं का आयोजन करता रहेगा। क्लब के सचिव राजीव नयन पांडेय ने कहा नई कार्यकारिणी की शीघ्र बैठक बुलाकर शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा।इससे पूर्व क्लब के पूर्व कोषाध्यक्ष मगन राणा ने विगत वर्ष का आय -व्यय सदन में प्रस्तुत किया तथा 5 किमी वर्चुअल दौड़ प्रतियोगिता जे विजेताओं को क्लब के सरंक्षक श्री देवेंद्र पालीवाल व अनुसचिव नरेंद्र रतूड़ी द्वारा पुरस्कार वितरित किये गए।