पौड़ी में सतत् विकास लक्ष्य एस.डी.जी. कार्ययोजना डाटा इको सिस्टम तथा अनुश्रवण विषय पर कार्यशाला एवं हैंड होल्डिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

Spread the love

पौड़ी । विकास भवन सभागार में आज जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में सतत् विकास लक्ष्य एस.डी.जी. कार्ययोजना डाटा इको सिस्टम तथा अनुश्रवण विषय पर कार्यशाला एवं हैंड होल्डिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजन किया गया। जिसमें रेखीय विभागीय अधिकारी ने प्रतिभाग कर, सफल एक्शन प्लान बनाने की जानकारी से रूबरू हुए। मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत आर्य, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा0 मनोज पंत, उप निदेशक अर्थ एवं संख्या डा0 डी सी बडोनी व अन्य द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। आयोजित कार्यशाला में विभिन्न विभागों में संचालित योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई।

जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त विभागों को अपने-अपने कार्यालयों की संचालित योजनाओं से आम जन को कैसे लाभविन्त करें, इसके लिए लक्ष्य निर्धारित होना आवश्यक है। जिससे लोगों को उसका लाभ प्राप्त हो सकेगा। कहा कि 2030 तक  उत्तराखंड को एक मॉडल के रूप में विकसित करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें 17 विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।

      जिलाधिकारी डॉ. जोगदण्डे ने आयोजित कार्यशाला में कहा कि बेहतर अधिकारी व कार्यालय वही होता है जो अपने कार्यों के साथ-साथ अपने कार्य का आउटपुट पर भी नजर बनाए रखते है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से लोगों को कैसे लाभविन्त करें, इसके लिए लोगों को जागरूकता व प्रेरित करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कृषि तथा उद्यान विभाग के पास प्रतिवर्ष जनपद में कितना अनाज हो रहा था अगले वर्ष के लिए कितना स्टाक रखा गया है की रिपोर्ट होनी जरूरी है। जिससे जनपद में हो रही धान आदि फसल की जानकारी आसानी से प्राप्त हो सकेगी। उन्होंने कहा कि भविष्य के भारी वर्षा या कम वर्षा होने से फसल खराब न हो इसके लिए लोगों को अगले वर्ष के लिए धान स्टाक रखना चाहिए। साथ ही उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसान या अन्य लोग एक ही कार्य पर निर्भर नहीं रहता है, उन्हें अन्य योजनाओं से भी लाभविन्त करें। जिससे उनकी आय में बेहतर इजाफा मिल सकेगा। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जब तक लोग जागरूक नहीं हो जाते तब तक जनपद के विभिन्न स्थानो में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करना सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होंने कहा कि समस्त विभाग अपने-अपने कार्यों की मॉनिटरिंग भी करें, जिससे कार्यों की जानकारी मिल सकेगी।
  जिलाधिकारी ने शिक्षा के क्षेत्र बेहतर कार्य करने को लेकर कहा कि समस्त विकासखण्डों व तहसील स्तरों में अनाथ, शिक्षा से वंचित, हाई स्कूल अनु उत्तीर्ण व गरीब बच्चों के पठन-पाठन को लेकर एक अलग विद्यालय होना आवश्यक है। जिससे कमजोर बच्चों की शिक्षा दीक्षा बेहतर हो सकेगी। कहा इस तरह के कार्यों के लिए लोगों को भी आगे आना जरूरी है।

  अपर मुख्य कार्य अधिकारी मनोज कुमार पंत ने कहा कि उत्तराखंड को एक मॉडल के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्रुप गठित कर अगल-अलग विभागों की सम्मिलित किया जाएगा। जिससे वह अपने विभागों की संचालित योजनाओं की जानकारी देकर लोगों को लाभविन्त किया जा सकेगा। कहा कि यह कार्यक्रम ब्लॉक स्तरों भी आयोजित किये जायेंगे। जिससे लोगों को योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।

  इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रशान्त कुमार आर्य, डीडीओ वेद प्रकाश, पीडी संजीव कुमार रॉय, उप निदेशक डॉ. दिनेश चंद्र बडोनी, मुख्य कृषि अधिकारी डीएस राणा, मुख्य उद्यान अधिकारी डॉ. नरेंद्र कुमार, जिला पर्यटन विकास अधिकारी केएस नेगी, महाप्रबंधक उद्योग मृत्युंजय सिंह, मत्स्य अधिकारी अभिषेक मिश्रा, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एसके बर्तवाल, अपर  अर्थ एवं संख्याधिकारी वीरेंद्र नेगी,एडीपीआरओ नितिन नौटियाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

डबल इंजन की सरकार होने के बाद भी केन्द्र ने राज्य सरकार को कोई आर्थिक पैकेज नही दिया : प्रीतम सिंह

Spread the love रिपोर्ट ललित जोशी सहयोगी धर्मा चन्देल। नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल व उसके आसपास हुए आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करने के लिये आये हैं। नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह व कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत सिंह रावत ने भी आपदा पीड़ित परिवारो से मुलाकात की। इधर पत्रकारों से […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279