आम आदमी पार्टी की नीतियों से लोग लगातार प्रभावित होते हुए आप पार्टी में शामिल हो रहे हैं। पूरे प्रदेश में आप से लोगों के जुड़ने का सिलसिला लगातार जारी है इसी कड़ी में, आज देहरादून की चर्चित समाजसेवी श्रीमती यामिनी गोयल ने कैंट विधानसभा के वार्ड 39 में ,उपमा अग्रवाल जी की अध्यक्षता में दर्जनों युवा समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। मौके पर मौजूद आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल चौधरी ने बताया कि यामिनी गोयल एक प्रतिष्ठित समाजसेवी रही हैं। उन्होंने समाज में अपनी सेवाओं से अहम मुकाम पाया जिसकी वजह से आज वो देहरादून की जनता के बीच चर्चित नाम है। यामिनी गोयल ने , हमेशा से ही समाज में दबे कुचले लोगों के उत्थान के लिए अभूतपूर्व कार्य किए हैं। अब उनके आप पार्टी में शामिल होने से पार्टी को उसका फायदा मिलेगा ।
आप उपाध्यक्ष ने बताया कि आप पार्टी ने हमेशा से ही विकास को तवज्जो दिया है। उनकी सरकार और पार्टी ने हमेशा सच का साथ देते हुए विकास की राजनीति को सर्वोपरि समझा। इसका नतीजा ये है कि ,आज लोग निस्वार्थ भाव से आप पार्टी में भरोसा जता कर लगातार शामिल हो रहे हैं। आप पार्टी में हर उस व्यक्ति का स्वागत है ,जो प्रदेश के विकास की सोच रखता हो। इस दौरान आप पार्टी में उपमा अग्रवाल ने भी यहां मौजूद युवाओं से संवाद किया और दिल्ली सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों पर उनको जानकारी दी ।
इस दौरान आप पार्टी में शामिल हुई ,यामिनी गोयल ने कहा कि, उन्हें जो विश्वास और उम्मीद, आप पार्टी से है ,वो जरुर पूरी होगी। उन्होंने आप पार्टी इसीलिए ज्वाइन की ताकि इस प्रदेश की जो ज्वलंत समस्याएं हैं ,उनका अतिशीघ्र निस्तारण हो सके। पार्टी में यामिनी गोयल के साथ शामिल हुए युवाओं ने भी अपनी बातें कही। युवाओं का कहना था कि ,कोई सरकार हमारी बात नहीं सुनती । आज प्रदेश के युवा बेरोजगार हैं ,लेकिन सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि आप पार्टी से उन्हें बहुत उम्मीदें हैं, और यकीन जताते हुए कहा, आने वाले समय में आप पार्टी , प्रदेश में सरकार बनाएगी और बेरोजगारी , जैसी तमाम समस्याओं का समाधान होगा। इसलिए तमाम युवा आप पार्टी को प्रदेश में स्थापित करने का संकल्प लेते हैं। इस दौरान कार्यक्रम में सुधा पेटवाल , हरसिमरत ,पार्टी उपाध्यक्ष विशाल चौधरी , सर्किल इंचार्ज श्रीमती सुधा पटवाल , शरद जैन , प्रांशु जैन ,हेमलता पंत ,दिनेश सिंह समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।