सरस्वती विहार विकास समिति द्वारा आयोजित शिव महापुराण के आज दूसरे दिन की कथा में उमड़े श्रद्धालु

Spread the love

देहरादून।


प्रेम की भावना कभी हारने नहीं देती, नफरत की भावना कभी जीतने नहीं देती। मानवीय ज़िंदगी तो वास्तव में यह है कि लोग देखते ही खुश हो जाएँ, मिलते ही स्वागत करें, बात करने में आनंद अनुभव करें और संपर्क से तृप्त हो जायें।
एक बार मिलने पर दुबारा मिलने के लिए यह बात अजबपुर खुर्द सरस्वतीविहार शिव शक्ति मंदिर समिति के द्वारा आयोजित शिवपुराण कथा में प्रसिद्ध कथावाचक आचार्य शिव प्रसाद ममगांई ने कहा कि। इस प्रकार की मधुर जिंदगी उसी को मिलती है जो मनुष्यता के लक्षण, शिष्टाचार और विनम्रता को अपने व्यवहार में स्थान दे।शिव क्षेत्र की चर्चा करते हुए ममगाईं ने कहा 50 करोड़ योजन का विस्तार पृथ्वी का है जहाँ मनुष्य ने लिंग स्थापन किया हो वहा 100 हाथ तक पुण्य जनक स्थान मानते हैं जो शिवलिंग ऋषियों ने स्थापित किये हो वहाँ 1000 अरन्ति तक पवित्र माना जाता है देवताओं के द्वारा स्थापित शिवलिंग के चारो ओर 1000 हाथ स्थान पवित्र मानते हैं व स्वयम्भू कहा जाता है वहां 1000 धनुष स्थान पवित्र मानते हैं धनुष का प्रमाण 4 हाथ का एक धनुष होता है पुण्य क्षेत्र में कुएं बाबड़ी सरोवर ये सब शिव गंगा स्वरूप माने जाते हैं यहाँ दान व बृक्ष पूजन करने से शिवलोक की प्राप्ति होती है शिव क्षेत्र में पितृ कर्म सपिंडी कर्म करने से भी मुक्ति हो जाती है भारतवर्ष ही शिव क्षेत्र माना गया है यहाँ पर जन्म बड़े पुण्य से मिलता है मनुष्य देह प्राप्त कर मुक्ति पाने के लिए जप तप की महत्ता बताई गई लेकिन भारतवर्ष के लोगो मे वैसे ही जप तप का फल प्राप्त हो जाता है मनुष्य शरीर पाकर एक दूसरे से प्रेम सौहार्द का वातावरण बनाकर रहना ही मनुष्यता है अंतःकरण की शुद्धि व कर्तब्य बोध होने पर पुण्य पाप दोनों से मुक्ति मिल जाती है अद्वेत तत्व विशुद्ध चिन्मय आत्मा के बाद प्रभु का साक्षात्कार होता है जीवन मे विषय बिष के समान है इससे छुटकारा पाने के लिए कथा सत्संग की आवश्यकता होती है जब ब्रह्मा जी को अहंकार हुआ था तो उनका सिर भगवान शंकर ने काटकर दुर्भूधि मिटाई व जब सद्बुद्धि हुई तब उन्होंने सृष्टि रचने के लिए विवेकदृष्टि बुद्धि पर सवार होकर सृष्टि सृजन में सफलता प्राप्त की हंस की तरह क्योंकि हंस नीर क्षीर विवेकी होता है और गुण ग्राही होता है सुख दुख की चर्चा करते हुए आचार्य ममगाईं ने कहा इनका जन्म बाहर से नही अंदर से होता है जैसे विचार भावना मन मे हो तमो गुण की प्रधानता दूसरे को दुख देने का भाव तमो गुण होता है सतो गुण जहां हो व्यक्ति में तपो भाव सद्गुण सर्व सामर्थ्य आ जाती है केतकी पुष्प ने असत्य गवाह देकर अपने को पूजा व समाज से दूर किया पुनः शंकर की प्रीति हुई पूजा में नही बल्कि सजाव व लेप पर स्थान प्राप्त किया आदि प्रसंगो पर लोग भाव विभोर हुए

इस अवसर पर पंचम सिंह विष्ट अध्यक्ष सचिव गजेंद्र भण्डारी वरिष्ठ उपाध्यक्ष बी एस चौहान उपाध्यक्ष कैलाश तिवारी कोषाध्यक्ष विजय सिंह वरिष्ठ मंत्री अनूप सिंह फर्त्याल शिव शक्ति मंदिर समिति सयोजक मूर्ति राम बिजल्वाण सह सयोजक दिनेश जुयाल प्रचार सचिव सोहन रौतेला, श्री मंगल सिंह कुट्टी, श्री लेखराज सिंह बिष्ट, श्री जय प्रकाश सेमवाल, श्री अनिल गुसाई, श्री दीपक काला, श्री कुलानंद पोखरियाल, किरण सिंह राणा, तिलक रावत, उर्मिला रावत, सारिका गीता गुसाईं ऋचा रावत कर्ण राणा पुष्कर गुसाईं, श्रीमती सुदेश बाला मित्तल, श्रीमती हेमलता नेगी, उदय नौटियाल, आचार्य सुशान्त जोशी आचार्य अखिलेश, श्री कैलाश रमोला नितिन मिश्रा आदि भक्त गण भारी संख्या में उपस्थित थे!!

देवभूमि खबर

Share
Published by
देवभूमि खबर

Recent Posts

मुकेश अंबानी का बदरीनाथ और केदारनाथ धाम दौरा, मंदिर समिति को 5 करोड़ का दान

देहरादून ।उद्योगपति मुकेश अंबानी ने रविवार को केदारनाथ और बदरीनाथ धाम का दौरा किया। उन्होंने…

20 hours ago

जन संघर्ष मोर्चा ने सिंहपुरा-नावघाट पुल की कनेक्टिविटी न होने पर विभागीय लापरवाही का लगाया आरोप

विकासनगर। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश को जोड़ने वाले सिंहपुरा-नावघाट पुल की कनेक्टिविटी न होने के…

20 hours ago

पिटकुल ने उत्तराखण्ड शासन को 11 करोड़ रुपये का लाभांश किया प्रदान

देहरादून। पिटकुल (उत्तराखंड पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड) ने उत्तराखण्ड शासन को 11 करोड़ रुपये का…

21 hours ago

तीन करोड़ रुपए से अधिक कीमत की स्मैक के साथ तीन शातिर नशा तस्कर गिरफ्तार

उधमसिंहनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के सख्त निर्देशों के तहत उधमसिंहनगर पुलिस ने नशा…

21 hours ago

टिहरी पुलिस का ड्रग्स तस्करों पर कड़ा प्रहार, 12.02 ग्राम स्मैक और 250 ग्राम चरस बरामद

टिहरी। जिले में नशे के कारोबार पर कड़ी कार्रवाई करते हुए टिहरी पुलिस ने दो…

21 hours ago

दून पुलिस का नशा तस्करों पर कड़ा प्रहार, 9 लाख की स्मैक सहित एक अभियुक्त गिरफ्तार

देहरादून। उत्तराखंड सरकार के "ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025" के विजन को साकार करने के लिए…

21 hours ago

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279