साइबर क्राइम सेल देहरादून ने ऑनलाइन साइबर ठगी के शिकार हुयी महिला के खाते में लौटाई रू.चौरानबे हज़ार रूपये की धनराशि

Spread the love

देहरादून।साइबर क्राइम सेल देहरादून ने त्वरित कार्यवाही करते हुए ऑनलाइन साइबर ठगी के शिकार हुयी महिला के खाते में रू.94000/- (चौरानबे हज़ार रूपये) की धनराशि लौटाई।

गौरतलब है कि 21 जून को श्रीमती सुजाता पाल यादव निवासी- त्यागी रोड, जनपद- देहरादून के साथ साइबर ठगी होने सम्बन्धित शिकायती प्रार्थना पत्र साइबर क्राइम सेल जनपद, देहरादून को प्राप्त हुआ । जिसमें पुलिस उपाधीक्षक स्पेशल ऑपरेशन श्री नीरज सेमवाल के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम सैल देहरादून श्री सतबीर बिष्ट मय साइबर क्राइम सेल टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये ठगों द्वारा पीडित के क्रेडिट कार्ड से उपभोग की गयी धनराशि 94000/- (चौरानबे हज़ार रूपये) होल्ड करवाकर पीडिता के क्रेडिट कार्ड में वापस करायी गयी । आवेदिका द्वारा साइबर क्राइम सेल के उक्त कार्य की सराहना करते हुए आज धन्यवाद पत्र ज्ञापित किया गया ।

उल्लेखनीय है कि साइबर ठगों द्वारा आमजन को प्रलोभन देकर उनके खातों से धनराशि विभिन्न माध्यमों से हस्तान्तरण कर अवैध आहरण कर लिया जाता है जिसकी रोकथाम हेतु शिकायत प्राप्त होने पर साइबर क्राइम सैल देहरादून द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए साइबर ठगों द्वारा उपभोग की जा चुकी धनराशि को भी पीडितों के खातों में वापस कराया जा चुका है । आमजन द्वारा साइबर ठगी का शिकार होने पर सूचना साइबर क्राइम सैल को दी जा रही है, सूचना पर साइबर क्राइम सैल द्वारा तत्परता से कार्य किया जा रहा है जिसमें जनपद की साइबर क्राइम सैल को सफलता भी प्राप्त हो रही है।

पुलिस टीम में श्री नीरज सेमवाल – पुलिस उपाधीक्षक स्पेशल ऑपरेशन्स,जनपद- देहरादून,निरीक्षक श्री सतबीर बिष्ट – प्रभारी साइबर क्राइम सेल,उ0नि0 प्रमोद खुगशाल – साइबर क्राइम सेल,हे0का0 (प्रशिक्षु) प्रदीप चौहान – साइबर क्राइम सेल,हे0का0 (प्रशिक्षु) नवनीत रावत – साइबर क्राइम सेल,कानि0 यादव सिंह – साइबर क्राइम सेल,कानि0 हरीश जोशी – साइबर क्राइम सेलम0का0 ज्योति आर्य – साइबर क्राइम सेल,म0का0 रचना निराला- साइबर क्राइम सेल थे।

अपराध कारित करने का तरीकाः-
साइबर अपराधियों द्वारा पीडिता के मोबाईल फोन पर रिवार्ड से सम्बन्धित लिंक भेजकर लिंक क्लिक करने पर क्रेडिट कार्ड से धनराशि की निकासी की गयी ।

साइबर क्राइम सेल ने आम जनता से अपील की है कि
किसी अज्ञात व्यक्ति के कॉल और मेसेज से सावधान रहें, किसी को भी अपना Password, OTP, CVV शेयर ना करें, रिमोट एक्सैस एप्लीकेशन (एनीडैस्क, क्विकस्पोर्ट, टीम विबर आदि ) को डाउनलोड नहीं करें । अन्जान लिंक, ऑनलाइन जॉब ऑफर से संबंधित लिंक पर क्लिक ना करें, अन्जान QR कोड स्कैन ना करें । जागरुक बनें एवं अन्य व्यक्तियों को भी जागरुक करें । यदि कोई भी व्यक्ति ठगी का शिकार होता है तो तत्काल नजदीकी थाना, साइबर क्राइम का टोल फ्री नम्बर-1930, एवं www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करायें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री से शिष्टाचार भेंट की

Spread the love जीएसटी क्षतिपूर्ति की अवधि बढ़ाने व राष्ट्रीय फार्मास्यूटिकल शिक्षा एवं शोध संस्थान की राज्य में शाखा स्थापित किये जाने का अनुरोध किया पिथौरागढ़ एयरस्ट्रिप से हवाई सेवाओं के शीघ्र  संचालन व मानस खण्ड मंदिर माला मिशन की स्वीकृति का भी किया अनुरोध       देहरादून। मुख्यमंत्री श्री […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279