सितारगंज परिसर में बहुद्देशीय शिविर का आयोजन क्षेत्रीय विधायक एवं एडीएम ने सयुक्त रूप से किया शुभारंभ

Spread the love

सितारगंज । अपर अधिकारी श्री उत्तम सिंह चौहान की अध्यक्षता में राजकीय इण्टर कालेज सितारगंज परिसर में बहुद्देशीय शिविर का आयोजन किया किया। शिविर का शुभारम्भ अपर जिलाधिकारी, क्षेत्रीय विधायक श्री सौरभ बहुगुणा नेे संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। शिविर में महिला सशक्तिकरण, पंचायती राज विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, समाज कल्याण विभाग, आयुर्वेदिक, श्रम विभाग, जिला प्रोवेशन विभाग, अल्प संख्यक विभाग, मत्स्य, पूर्ति, उद्यान, उद्योग, विद्युत, जल संस्थान, पशुपालन, जिला दिव्यांग पुर्नवास, शिक्षा, बैंक आॅफ बडौदा, स्वास्थ्य विभाग आदि विभागों के स्टाल लगे थे। शिविर में 198 से अधिक शिकायत/आवेदन प्राप्त हुये जिनमे से अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों को सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित किये गये।

अपर अधिकारी ने उपस्थित लाभार्थियों को शिविर में वृद्धा पेंशन, दिव्यांग प्रमाण पत्र, विधवा पेंशन, बस पास,  दिव्यांगजन को ट्राईलसाइकिल, व्हील चैयर, छडी, ई-राशन कार्ड व राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत 80 प्रतिशत अनुदान पर कृषि विभाग द्वारा ग्राम तुर्का तिसौर की ज्योति स्वंय सहायता समूह की महिलाओं को कृषि यंत्र  वितरण किया गया। अपर अधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो भी शिकायते जिस विभाग की है वे अधिकारी शिकायतो को गम्भीरता से लेते हुये उनका 15 दिन के भीतर निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि उक्त शिकायतो का जिलाधिकारी द्वारा भी 15 दिन में समीक्षा किया जायेगा यदि किसी भी अधिकारी के स्तर पर लम्बित पायी गयी तो उसके खिलाफ आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। उन्होने कहा कि सरकार व प्रशासन की मंशा है कि विकास योजनाओं का लाभ जरूरतमंद लोगों को मिले। अपर जिलाधिकारी, विधायक एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा स्टाल का निरीक्षण भी किया गया।
     

क्षेत्रीय विधायक श्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि सरकार व अपर जिलाधिकारी के नेतृत्व में आज जो शिविर का आयोजन किया जा रहा है इससे जरूरतमंद लोगों को अवश्य लाभ मिला है। उन्होने कहा कि इसी तरह आगे भी बहुद्देशीय शिविरों का आयोजन किया जायेगा ताकि अधिक से अधिक लोगों को विकास योजनाओं का लाभ मिल सकें। उन्होने कहा कि आज यहा पर बहुत जरूरतमंद लोगों की समस्याओं का निदान किया गया है।      
             

इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख श्रीमती कमलजीत कौर, उप जिलाधिकारी मुक्ता मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 डीएस पंचपाल, मुख्य उद्यान अधिकारी एचसी तिवारी, मुख्य कृषि अधिकारी डा0 अभय सक्सेना, मत्स्य अधिकारी रविन्द्र कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी किशोर कुमार, मुख्य शिक्षा आरसी आर्या, जिला पर्यटन अधिकारी पीके गौतम, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी यशवंत सिंह, जिला लीड बैंक अधिकारी केडी नौटियाल, जिला युवा कल्याण अधिकारी मोहन सिंह नगन्याल, डीडीआरसी सतीश कुमार, सहित जनप्रतिनिधि कमल जिंदल, कार्तिक राय, मयंक अग्रवाल, कुलदीप गंगवार, उदय सिंह राणा, आदि उपस्थित थे।

देवभूमि खबर

Share
Published by
देवभूमि खबर

Recent Posts

पंचायतों के विकास कार्यों की जांच कराना सरकार का सराहनीय कदम: रघुनाथ सिंह नेगी

#विकास कार्यों के नाम पर करोड़ों-अरबों रुपए की हो चुकी लूट।#कई कार्य धरातल पर उतरे…

2 hours ago

मुकेश अंबानी का बदरीनाथ और केदारनाथ धाम दौरा, मंदिर समिति को 5 करोड़ का दान

देहरादून ।उद्योगपति मुकेश अंबानी ने रविवार को केदारनाथ और बदरीनाथ धाम का दौरा किया। उन्होंने…

21 hours ago

जन संघर्ष मोर्चा ने सिंहपुरा-नावघाट पुल की कनेक्टिविटी न होने पर विभागीय लापरवाही का लगाया आरोप

विकासनगर। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश को जोड़ने वाले सिंहपुरा-नावघाट पुल की कनेक्टिविटी न होने के…

22 hours ago

पिटकुल ने उत्तराखण्ड शासन को 11 करोड़ रुपये का लाभांश किया प्रदान

देहरादून। पिटकुल (उत्तराखंड पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड) ने उत्तराखण्ड शासन को 11 करोड़ रुपये का…

22 hours ago

तीन करोड़ रुपए से अधिक कीमत की स्मैक के साथ तीन शातिर नशा तस्कर गिरफ्तार

उधमसिंहनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के सख्त निर्देशों के तहत उधमसिंहनगर पुलिस ने नशा…

22 hours ago

टिहरी पुलिस का ड्रग्स तस्करों पर कड़ा प्रहार, 12.02 ग्राम स्मैक और 250 ग्राम चरस बरामद

टिहरी। जिले में नशे के कारोबार पर कड़ी कार्रवाई करते हुए टिहरी पुलिस ने दो…

22 hours ago

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279