देहरादून। मुख्य चिकित्सा अधिकारी-देहरादून डॉ. बीसी रमोला ने कालसी ब्लॉक-देहरादून के लिए आज मोबाइल स्वास्थ्य इकाई का उद्घाटन किया। यह यूनिट कालसी ब्लॉक के 20 दूरस्थ स्थानों में परिचालन करेगी और मेडिकल कंसल्टेंट, लैबटेक्नीशियन, फार्मासिस्ट, प्रोजेक्ट ऑफिसर और कम्युनिटी मोबिलाइजर से सुसज्जित होगी। मोबाइल हेल्थ यूनिट हेल्पएज इंडिया द्वारा संचालित और द हंस फाउंडेशन द्वारा वित्तपोषित है
यह इकाई अपनी स्वास्थ सेवाए कालसी के दूरस्त गांव तक पहुंचाएगी एवं ब्लड शुगर, क्लिनिकल पैथोलॉजी, लीवर फंक्शन टेस्ट, किडनी फंक्शन टेस्ट, सीरोलॉजी आदि डायग्नोस्टिक टेस्ट करने से लैस होगी। आगे हेल्पएज इंडिया ने एम्स ऋषिकेश में एक हेल्पडेस्क भी स्थापित किया है। इसलिए माध्यमिक और तृतीयक स्तर की स्वास्थ्य सेवा के लिए आवश्यक रोगी को एम्स ऋषिकेश में संदर्भित किया जाएगा।सीएमओ देहरादून ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मोबाइल स्वास्थ्य इकाइयाँ चिकित्सा को गाओं गांव तक पहुंचने का एक अभिनव और प्रभावी तरीका साबित हो सकती हैं। मौजूदा संकट के दौरान यह समुदाय के दरवाजे पर स्वास्थ्य सेवा लाने के लिए और भी आवश्यक हो जाता है।चैतन्य उपाध्याय- स्टेट हेड हेल्पएज इंडिया ने कहा कि मौजूदा समय में जब सामान्य आउट पेशेंट विभाग प्रतिबंधित हैं और यहां तक कि अगर वे खुले हैं, तो उपलब्ध सेवाओं के साथ पहुंचना मुश्किल है। यह परिश्थिति दूर दराज क्षेत्रों में और गंभीर हैं तथा क्रोनिक बीमारियों के लिए दवा प्राप्त करना व्यक्ति के लिए मुश्किल है। मोबाइल हेल्थ यूनिट क्रोनिक बीमारियों के लिए मुफ्त स्वास्थ्य जांच और दवा प्रदान करके कोविद संकट में प्रभावित हाशिए के समुदाय को कुछ राहत प्रदान करेगा। गाओं गाओं तक स्वस्थ सेवा पंहुचा कर यह इकाई यह भी सुनिश्चित करेगी कि समुदाय पास के अस्पताल में न जाए और जब ओपीडी और परिवहन सुविधा खुल जाए, तो इससे स्वास्थ्य संस्थान को कोरोना संकट पर अधिक ध्यान केंद्रित करने का अवसर मिलेगा। मोहम्मद साजिद- परियोजना अधिकारी- देहरादून मोबाइल हेल्थ यूनिट- ने कहा कि यह इकाई स्वास्थ्य पर काम करने के अलावा समुदाय के कृषि आधारित आजीविका को बढ़ाने पर भी ध्यान केंद्रित करेगी। किसानों को वर्मीकम्पोस्टिंग से जोड़ेगा, उन्हें नए कृषि तकनीक पर प्रशिक्षित करेगा ताकि अधिक कृषि उत्पादन उत्पन्न हो सके और इस तरह उन्हें बाजार से जोड़ा जा सके। इसलिए घरेलू स्तर पर स्वास्थ्य खर्च कम करने के अलावा, यह इकाई समुदाय की आय बढ़ाने पर भी ध्यान केंद्रित करेगा।
देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने प्रदेश की खेल एवं युवा…
देहरादून। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के अवसर पर…
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भीमताल के ओखल में हुई बस दुर्घटना पर शोक…
चमोली। पुलिस के व्यापक जागरूकता अभियान के तहत 25 दिसंबर 2024 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली…
देहरादून ।स्काई गार्डन वेडिंग पॉइंट, नथनपुर मसूरी रिंग रोड में स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की…
देहरादून।38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। राष्ट्रीय खेलों की मशाल…