रुद्रप्रयाग ।स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में वर्ल्ड हेयरिंग डे पर समुदाय स्तर पर गोष्ठियों का आयोजन कर बहरेपन व सुनने की हानि को रोकने के लिए जनमानस को जागरूक किया गया।
इस आशय की जानकारी देते हुए अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. विमल गुसांई ने अवगत कराया कि जीवन के लिए सुनना, ध्यान से सुनना थीम के साथ विश्व श्रवण दिवस का आयोजन किया गया गया। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर माधवाश्रम चिकित्सालय में शिविर का आयोजन किया गया व हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों में सीएचओ (कम्युनिटि हेल्थ आॅफिसर) द्वारा कान की सुरक्षा व बहरेपन की समस्या के बारे में लोगों को जागरुक किया गया।
माधवाश्रम चिकित्सालय रूद्रप्रयाग में आयोजित कार्यक्रम में ईएनटी सर्जन डाॅ. रोशनी ने कहा कि किसी का कान बहता है तो कान में पानी और किसी प्रकार का तरल पदार्थ न डालें, मवाद आने पर साफ और नरम कपड़े से कान साफ करें, कान के मवाद में बदबू होना या खून आना गंभीर रोग के लक्षण हो सकते हैं, कान में मवाद आते रहने पर बहरापन हो सकता है। कहा कि यदि कान में कुछ रिसाव हो या कम सुनाई दे ंतो संबंधित व्यक्ति को तुरंत नजदीकी चिकित्सालय में जाकर अपनी जांच करानी चाहिए।
इस अवसर पर आॅडियोमेट्रिस्ट राखी भारद्वाज, कंसल्टेंट एनसीडी दीपक नौटियाल, दिगपाल कंडारी, नागेश्वर बगवाड़ी आदि मौजूद रहे।
वहीं, कम्युनिटि हेल्थ आॅफिसर शीतल असवाल (चंद्रनगर), मनीषा (कंडारा), सपना (सतेराखाल), नेहा गोसाईं (खलियान), कविता (सुमाड़ी), अर्चना (उच्चाढुंगी), शीला (नगरासू), अमृता (बडेथ), सिमरन (पठालीधार), अमिता (चैंरा) आदि द्वारा अपने-अपने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के क्षेत्रों में आयोजित कार्यक्रमों में बहरेपन के लक्षण दिखाई देने पर नजरअंदाज न करने की हिदायत भी दी गई। बताया गया नहाते वक्त कान में पानी न जाए, मोबाइल फोन का संतुलित उपयोग करने, तेज ध्वनि में संगीत सुनने की आदत से बचने व ध्वनि प्रदूषण वाली जगहों पर जाने से बचने की सावधानी बरतने की अपील की गई। इस अवसर पर कानों की सुरक्षा को लेकर पंपलेट वितरित कर जागरुकता भी की गई।
देहरादून।सेलाकुई क्षेत्र में 11 वर्षीय बालक अरमान की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया…
देहरादून।उत्तराखंड निकाय चुनावों में इस बार राजनीतिक पार्टियों से ऊपर उठकर योग्य और कर्मठ निर्दलीय…
देहरादून।उत्तराखंड सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (EWS) को आरक्षण प्रदान करने हेतु आय…
रूद्रप्रयाग।देवरियाताल-चोपता ट्रैक पर जंगल में भटककर घायल हुए तीन यात्रियों को संयुक्त टीम ने साहसिक…
हरिद्वार।थाना पथरी क्षेत्र के ग्राम इक्कड कलां में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के…
देहरादून।उत्तराखंड सरकार की सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) ने उत्तराखंड यूसीसी पोर्टल के लिए एक…