विकासनगर।। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी की जयंती के अवसर पर तिलक भवन विकास नगर में राजीव जी के चित्र पर शहर कांग्रेस कमेटी और राहुल प्रियंका गांधी सेना ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी । तत्पश्चात तिलक भवन में एक गोष्ठी आयोजित की गई जिसमें राजीव जी द्वारा किए गए सराहनीय कार्य व इस देश की नींव रखने में उनकी अहम भूमिका पर चर्चा की गई ।
गोष्ठी में जिला अध्यक्ष संजय किशोर ने कहा कि राजीव जी ने आधुनिक भारत का निर्माण किया। उनकी दूरदृष्टि जी थी जिसके कारण आज भारत अपने विकास के इस मुकाम पर पहुंचा है ।उन्होंने कहा कि भारत के निर्माण के लिए हर वर्ग को मजबूत होना चाहिए ।उन्होंने किसान से लेकर युवाओं व उद्योगपति से लेकर छोटे उद्यमियों तक का अपनी योजनाओं में ध्यान रखा जिसके कारण भारत तेज गति से विकास की ओर अग्रसर हुआ। शहर अध्यक्ष शम्मी प्रकाश ने कहा कि राजीव जी की सोच थी कि निकाय व पंचायत अपना अपने निर्णय स्वयं ले व उन्हें शक्तिशाली करने का काम संविधान की धारा 73 व 74 संशोधित कर स्थानीय निकायों को मजबूती प्रदान करने का काम राजीव जी द्वारा किया गया ।उन्होंने कहा कि उनकी ही देन थी कि आज युवाओं की भागीदारी राजनीति में अत्यधिक हो रही है ।इस अवसर पर पूर्व शहर अध्यक्ष संजय जैन ने कहा कि राजीव जी ने आधुनिक व मजबूत भारत का निर्माण किया ।महिलाओं को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आरक्षण देकर उनकी भागीदारी सुनिश्चित की राजीव जी द्वारा रखी हुई बुनियाद आज इस देश को विकासशील देश की ओर अग्रसर कर रही है।
इस अवसर पर सभासद गिरीश सप्पल, भास्कर चुग, सदाकत अली जैदी, बेली राम ठाकुर ने भी विचार व्यक्त किए ।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में देवानंद पासी, रेखा रमोला ,पूर्व सभासद जमशेद अहमद ,मनीष सैनी सुबोध वर्मा, रमेश आजाद ,असद ,भूपेश उपाध्याय ,रिंकू कनौजिया शहीद कई कांग्रेस जन मौजूद रहे।