देहरादून। विकासनगर में स्कूल जाते वक्त हुए सड़क हादसे में एक छात्र की जान चली गई और दो घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शुक्रवार सुबह विकासनगर बाढ़वाला नहर बैंड के पास मैक्स और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार एक छात्र की मौत हो गई। अन्य दो घायलों को स्थानीय लोगों द्वारा उपचार के लिए विकासनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है। इधर नई टिहरी में ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर दे रात एक ट्रैक्टर ट्राली के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक मजदूर की मौत हो गई है, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए ऋषिकेश सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया है। ऑल वेदर रोड निर्माण में लगी ट्रैक्टर ट्राली बुधवार देर रात फकोट की तरफ जा रही थी। खाड़ी के समीप ट्रैक्टर ट्राली सड़क पर ही पलट गई। दुर्घटना में नेपाल निवासी मजदूर शेर बहादुर थापा (29) पुत्र उदीम की मौके पर ही मौत हो गई थी। चालक अमन पुत्र धर्मपाल सिंह निवासी सेलाकुई देहरादून घायल हो गया है। उसे उपचार के लिए ऋषिकेश अस्पताल में भर्ती किया गया है। दुर्घटना का कारण ट्रैक्टर ट्राली का मलबे में रपटना बताया जा रहा है।