नई टिहरी । राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी में वार्षिक शैक्षिक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का शुभारंभ स्थानीय विधायक किशोर उपाध्याय ने किया। इस अवसर पर श्री अनुसूया नौटियाल अध्यक्ष डीसीडीएफ, उदय रावत ,विक्रम तोपवाल,अनुज उनियाल, उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन डॉ संजीव नेगी एवं आशा डोभाल द्वारा किया गया। अंतर संकाय शैक्षिक एवं सांकृतिक समिति की संयोजिका डॉ रजनी गुसाईं द्वारा मुख्य अथिति किशोर उपाध्याय के सम्मान में अभिनंदन पत्र पढ़ा एवं भेंट किया। कार्यक्रम की अध्यक्षा डॉ रेनू नेगी प्राचार्य द्वारा मुख्य अथिति को शाल उढाकर सम्मानित किया गया। विशिष्ठ अथिति श्री अनुसूया नौटियाल को डॉ डीपीएस भण्डारी ने सम्मानित किया ,उदय रावत को डॉ अरविंद मोहन पैन्यूली द,विक्रम तोपवाल को सुमन गुसाईं, प्राचार्य को डॉ प्रीति शर्मा द्वारा एवं डॉ डीपी एस भण्डारी को डॉ एसके कगड़ियाल द्वारा सम्मानित किया गया।
मुख्य एवं विशिष्ठ स्थितियों के सम्मान में स्मृति चिन्ह के रूप में हरित पर्यायवरण को विकसित करने हेतु एक पहल के एक प्रयास पर पौधे भेंट किए गए । कार्यक्रम में निर्णायक मंडल में डॉ विकास फोंदनी, श्री सुभाष चमोली एवं श्रीमती सुनीता थापा उपस्थित रहे। गणक की भूमिका में डॉ कुलदीप रावत, डॉ कविता काला, डॉ निशांत भट्ट रहे। इस अवसर पर महाविधालय के तीनो संकायों के प्रतिभागियों को गौरा देवी, बसंती बिष्ट एवं बछेंदी पाल नाम से समुहित किया गया।
इस अवसर पर डॉ डी एस तोपवाल, डॉ अरविंद मोहन पैन्यूली, डॉ सतेन्द्र ढौंडियाल, डॉ प्रीतम, डॉ अरविंद रावत, डॉ सुमन गुसाईं, डॉ पदमा वशिष्ठ, डॉ गुरुपद, डॉ वी पी सेमवाल, डॉ पी सी पैन्यूली, डॉ के के बंगवाल, डॉ नवीन रावत, डॉ साक्षी शुक्ला, डॉ ममता रावत,वीना बोरा, हरीश मोहन, प्रशांत पंवार,रविन्द्र रावत, मान सिंह एवं मोहन सिंह आदि उपस्थित रहे।